20 साल पुरानी गाड़ियों के मालिकों को झटका! जानें नई रजिस्ट्रेशन फीस

यदि आपके पास 20 साल पुरानी गाड़ी (Old Vehicle Registration)है, तो अब उसका रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कराना महंगा पड़ेगा। जानें सड़क परिवहन मंत्रालय की नई योजना और बढ़ी हुई फीस।

Old Vehicle Registration Fees: अगर आपके पास 20 साल पुरानी बाइक या कार है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। सरकार ने ऐसे वाहनों के लिए नया नियम लागू करने की तैयारी कर ली है, जिससे इनके रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल पर अधिक शुल्क लगेगा। सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस संबंध में एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत 20 साल पुरानी गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस में भारी बढ़ोतरी होगी।

20 साल पुरानी गाड़ियों पर बढ़ी रजिस्ट्रेशन फीस
मंत्रालय के प्रस्ताव के अनुसार, 20 साल पुरानी बाइक का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कराने के लिए अब ₹2000 खर्च करने होंगे, जबकि 20 साल पुरानी कार के लिए ₹10,000 तक की फीस चुकानी होगी। तिपहिया वाहनों के लिए यह राशि ₹5000 तय की गई है।

कमर्शियल वाहनों पर भी महंगा पड़ेगा रजिस्ट्रेशन
पुराने कमर्शियल वाहनों के लिए भी सरकार ने कड़े नियम बनाए हैं। यदि आपका कमर्शियल वाहन 15 साल पुराना है, तो आपको रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल के लिए मीडियम वाहन पर ₹12,000 और भारी वाहन के लिए ₹18,000 चुकाने होंगे। वहीं, 20 साल पुराने कमर्शियल वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क दोगुना कर दिया गया है, जिसमें मीडियम वाहन के लिए ₹25,000 और भारी वाहन के लिए ₹36,000 चुकाने होंगे।

ये भी पढ़ें...WhatsApp यूजर्स के लिए RBI की चेतावनी, भूलकर भी न करें ये काम वर्ना...

दिल्ली-एनसीआर को छोड़कर पूरे देश में लागू होगा नया नियम
यह नया नियम पूरे देश में लागू होगा, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में यह प्रभावी नहीं होगा। दिल्ली-एनसीआर में पहले से ही 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर बैन लागू है, इसलिए वहां इस नए नियम का कोई असर नहीं पड़ेगा।

वाहनों की फिटनेस टेस्ट फीस भी बढ़ेगी
सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही नहीं, बल्कि वाहनों की फिटनेस टेस्ट फीस भी बढ़ाई जा सकती है। नए प्रस्ताव के मुताबिक, 8 से 15 साल पुराने दोपहिया वाहनों के लिए फिटनेस टेस्ट फीस ₹1000, 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के लिए ₹2000, जबकि तिपहिया और भारी वाहनों के लिए ₹7000 से ₹25,000 तक का शुल्क निर्धारित किया जा सकता है।

अगर आपके पास भी है 20 साल पुरानी गाड़ी तो जल्दी कर लें ये काम
अगर आपके पास 20 साल पुराना वाहन है, तो अब उसका रजिस्ट्रेशन कराना महंगा साबित हो सकता है। सरकार का यह कदम प्रदूषण और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इसलिए अगर आपकी गाड़ी पुरानी हो गई है, तो जल्द से जल्द उसके रजिस्ट्रेशन और फिटनेस टेस्ट से जुड़े नए नियमों की जानकारी ले लें, ताकि बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

ये भी पढ़ें...Jio, Airtel, Vi और BSNL का वार्षिक प्लान! जानें कौन सा पैक आपके लिए बेस्ट रहेगा

click me!