mynation_hindi

कई सिम कार्ड रखने वाले हो जाएं सावधान, चूके तो जा सकते हैं जेल-लाखो रुपये जुर्माना भी, जान ले ये जरूरी बातें

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Jul 15, 2024, 03:13 PM IST
कई सिम कार्ड रखने वाले हो जाएं सावधान, चूके तो जा सकते हैं जेल-लाखो रुपये जुर्माना भी, जान ले ये जरूरी बातें

सार

यदि आपके नाम से तय सीमा से ज्यादा सिम कार्ड है तो आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। कुछ मामलों में जेल भी जा सकते हैं। ऐसे में आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि आपके नाम से कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

नयी दिल्‍ली। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने सिम कार्ड से जुड़े नियम बदल दिए हैं। यदि आपके नाम तय सीमा से अधिक सिम कार्ड है तो फिर आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कई बार लोग सिम बदलने के बाद भूल जाते हैं कि उनके नाम से कितन सिम कार्ड एक्टिव हैं। चंद मिनटों में ही यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

एक व्यक्ति कितने सिम कार्ड रख सकता है?

आपके भी मन में सवाल उठ रहा होगा कि एक व्यक्ति कितने सिम कार्ड रख सकता है। यह आपके लोकेशन पर डिपेंड करता है। यदि आप कश्मीर, असम या पूर्वोत्तर राज्य के निवासी हैं तो आप अधिकतम 6 सिम कार्ड रख सकते हैं, जबकि अन्य राज्यों के निवासी 9 सिम कार्ड तक एक्टिव करा सकते हैं।

तय सीमा से ज्यादा सिम कार्ड रखने पर क्या सजा?

नये नियमों के मुताबिक, तय सीमा से ज्यादा सिम कार्ड रखने पर आपको जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। पहली बार नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि 50,000 रुपये होगी, पर यदि दूसरी बार आप नियम तोड़ते हैं तो 2 लाख रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है। आपके सिम कार्ड से फ्राड के मामले सामने आने पर 3 साल तक जेल और 50 लाख रुपये तक जुर्माना या दोनों चीजें एक साथ झेलनी पड़ सकती हैं।

सरकारी वेबसाइट संचार साथी पोर्टल से मिलेगी ये जानकारी

यदि आपको यह जानकारी नहीं ​है कि अब तब आपने अपने नाम से कितने सिम एक्टिव कराए हैं तो यह जानकारी आपको सरकारी वेबसाइट संचार साथी पोर्टल से मिल सकती है। वेबसाइट का TAFCOP फीचर बताएगा कि आपके नाम से कितने सिम है। आप यहीं से वह सिम ब्लॉक भी कर सकते हैं। 

कैसे पता करें कितने सिम कार्ड हैं एक्टिव?

आपके नाम से कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं, यह जानने के लिए संचार साथी पोर्टल sancharsaathi.gov.in पर जाएं। सिटिजन सेंटर सर्विस में Know Your Mobile connections टैप करें। ओपेन हुए नये पेज पर मोबाइल नंबर, कैप्चा और ओटीपी सबमिट करें। फिर Portal पर लॉगिन करते ही आपके सामने आधार कार्ड से एक्टिव सभी सिम के डिटेल आ जाएंगे। यदि आप किसी सिम का यूज नहीं कर रहे हैं तो उसे रिपोर्ट करने वाले विकल्प को भी चुन सकते हैं। 

ये भी पढें-Zomato और Swiggy ने इन शहरों में 20% बढ़ाया प्लेटफॉर्म फीस-अब प्रति ऑर्डर ग्राहकों को देना होगा कितना पेमेंट? 

PREV

Latest Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें
योगी सरकार की बड़ी सौगात! बेटियों की शादी के लिए अब सरकार देगी आर्थिक मदद! जानें कैसे और कौन ले सकता है लाभ?