EPFO 3.0 के तहत अब कर्मचारी अपने PF का पैसा सीधे ATM और UPI (PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM) से निकाल सकेंगे। जानें PF ATM कार्ड, नई प्रक्रिया और लॉन्च डेट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी।
EPFO ATM Withdrawal: EPFO 3.0 के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब पीएफ निकालने की प्रक्रिया को और आसान बना रहा है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में घोषणा की कि जल्द ही कर्मचारी अपना PF सीधे ATM और UPI ऐप्स (PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM) के जरिए निकाल सकेंगे।
अब ATM से सीधे निकाल सकेंगे PF!
अभी तक EPFO से PF निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, जिसमें नियोक्ता की मंजूरी, फॉर्म भरना और 2-3 दिन का इंतजार शामिल होता था। लेकिन EPFO 3.0 के तहत अब यह बैंक खाते से पैसे निकालने जितना आसान हो जाएगा।
PF ATM से कैसे निकालें?
यह भी पढ़ें... SBI Amrit Kalash: 400 दिन की FD पर कितना मिलेगा ब्याज, जानिए कैलकुलेशन
अब PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM से भी निकाल सकेंगे PF!
EPFO UPI (Unified Payments Interface) आधारित PF निकासी की सुविधा लाने जा रहा है। अभी जहां NEFT/RTGS के जरिए PF निकालने में 2-3 दिन लगते हैं, वहीं UPI से यह प्रक्रिया कुछ सेकंड में पूरी हो जाएगी। यानी PhonePe, Google Pay, Paytm और BHIM ऐप के जरिए कर्मचारी तुरंत PF निकाल सकेंगे।
EPFO 3.0 के तहत PF ATM कार्ड की सुविधा
EPFO जल्द ही एक PF ATM कार्ड लॉन्च करने वाला है, जिससे कर्मचारी और उनके नॉमिनी सीधे ATM से PF निकाल सकेंगे। हालांकि, किन ATM पर यह सुविधा उपलब्ध होगी, इसकी पूरी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
PF निकालना पहले से ज्यादा आसान!
EPFO 3.0 के तहत PF निकालने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और इंस्टेंट होगी। यह खासतौर पर उन कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होगा, जिन्हें इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है।
कब होगी यह सुविधा लॉन्च?
सरकार जल्द ही इस सुविधा की लॉन्च डेट और पूरी प्रक्रिया की जानकारी जारी करेगी। EPFO का यह कदम लाखों कर्मचारियों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जिससे PF निकालने की प्रक्रिया और तेज, सुरक्षित और आसान हो जाएगी। तो तैयार हो जाइए! जल्द ही PF निकालना बैंक खाते से पैसे निकालने जितना आसान होगा।
EPFO 3.0 अपडेट के बाद लंबी फर्मालिटीज से नहीं पड़ेगा गुजरना
EPFO 3.0 अपडेट के बाद अब कर्मचारियों को PF निकालने के लिए लंबी फर्मालिटीज से नहीं गुजरना पड़ेगा। ATM, UPI (PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM) के जरिए कुछ सेकंड में PF निकालने की सुविधा मिल जाएगी। सरकार जल्द ही इस सुविधा को लागू करने वाली है।
यह भी पढ़ें...UP Police Recruitment Result Out: क्या आपका नाम है लिस्ट में? ऐसे करें फटाफट चेक!