mynation_hindi

PM मोदी इस दिन जारी करेंगे PMAY की पहली किस्त, इन 26 लाख लोगों को मिलेगा लाभ, चेक डिटेल

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Sep 11, 2024, 05:57 PM IST
PM मोदी इस दिन जारी करेंगे PMAY की पहली किस्त, इन 26 लाख लोगों को मिलेगा लाभ, चेक डिटेल

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की पहली किस्त जारी करेंगे, जिससे 26 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा। जानें योजना की विशेषताएं और पात्रता।

PM Awas Yojana: अगर आपका घर का सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है, तो प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत इसे पूरा कर सकते हैं। यह केंद्र सरकार की योजना है, जिसके तहत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घर उपलब्ध कराए जाते हैं। इस योजना के तहत झारखंड के जमशेदपुर में 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 लाख लाभार्थियों को बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की पहली किस्त जारी की जाएगी, जिससे लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी होगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग 2,745 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करेंगे। इस दौरान लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत अब तक 2.65 करोड़ घरों का निर्माण हो चुका है। झारखंड में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में 10 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त प्राप्त होगी।

पीएम आवास योजना के लिए महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट और पात्रता
पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल और पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक हैं। योजना में नई शर्तें जोड़ने और अनावश्यक शर्तें हटाने से पात्रता को और आसान बनाया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति योजना से वंचित न रह सके।

पीएम आवास योजना के नियमों में ढील
अब पीएम आवास योजना में पात्रता की शर्तों में छूट दी गई है। इसमें बाइक, मछली पकड़ने वाली नाव, रेफ्रिजरेटर रखने वाले लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा मंथली इनकम लिमिट को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया है।

26 लाभार्थी करेंगे गृह प्रवेश
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान अब तक 26 लाख घर बनाए जा चुके हैं। ऐसे में 26 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी एक ही दिन होगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना को आम लोगों तक पहुंचाना आसान बनाया गया है। ताकि कोई भी व्यक्ति इस योजना से बाहर न रह सके। योजना से जुड़ी कई नियम और शर्तें हटा दी गई हैं। इसमें बाइक, मछली पकड़ने वाली नाव, रेफ्रिजरेटर रखने वाले लोग भी शामिल हैं।

घर का सपना होगा साकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की जाने वाली 2,745 करोड़ रुपये की इस पहली किस्त से लाखों लोगों का घर बनाने का सपना साकार होगा।

 

ये भी पढ़ें...
इस न्यू इनकम प्लान से दूर होगी रिटायरमेंट की चिंता, मिलेगी 100 साल तक बढ़ती हुई इनकम, जानें खासियतें

 

PREV
Read more Articles on

Latest Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें
योगी सरकार की बड़ी सौगात! बेटियों की शादी के लिए अब सरकार देगी आर्थिक मदद! जानें कैसे और कौन ले सकता है लाभ?