Post Office Scheme 2024: गांव के लोग लगाए इस स्कीम में पैसा, हो जाएंगे मालामाल- बस होने चाहिए ये 7 डाक्यूमेंट

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published May 5, 2024, 10:19 AM IST

Post Office Gram Suraksha Yojana: पोस्ट आफिस ग्राम सुरक्षा योजना मुख्यत: गांव में रहने वाले लोगों को सेविंग के बारे में जागरूक करने वाली स्कीम हैं। इसमें किस्त का भुगतान मंथली, क्वाटर्ली, हॉफ इयरली या ईयरली के आधार पर इच्छानुसार किया जा सकता है।  

Post Office Gram Suraksha Yojana: पोस्ट आफिस ग्राम सुरक्षा योजना मुख्यत: गांव में रहने वाले लोगों को सेविंग के बारे में जागरूक करने वाली स्कीम हैं। इसमें किस्त का भुगतान मंथली, क्वाटर्ली, हॉफ इयरली या ईयरली के आधार पर इच्छानुसार किया जा सकता है। इस योजना में 10,000 से लेकर 10 लाख रुपए तक इन्वेस्ट किया जा सकता है। 

Post Office Gram Suraksha Yojana में कितना करना होगा इन्वेस्ट?
पोस्ट आफिस ग्राम सुरक्षा योजना में यदि कोई नागरिक 19 वर्ष की उम्र में इस स्कीम में 10 लाख रुपए इन्वेस्ट करता है, तो उसे 55 वर्ष की उम्र तक हर महीने 1515 रुपए के प्रीमियम एमाउंट का भुगतान करना होगा। 58 वर्ष की आयु तक वालों के लिए 1463 रुपए और 60 साल की उम्र तक वालों के लिए 1411 रुपए हर महीने प्रीमियम देना पड़ता है। 

Post Office Gram Suraksha Yojana की मेच्योरिटी पर कितना मिलेगी रकम?
पोस्ट आफिस ग्राम सुरक्षा योजना के अंतर्गत 55 वर्ष तक निवेश करने पर 31.60 लाख, 58 साल की उम्र तक इन्वेस्ट करने पर 33.40 लाख और 60 वर्ष की आयु तक निवेश करने पर 34.40 लाख रुपए मिलती है। निवेशक को 80 वर्ष की आयु पूरी होने पर पूरी रकम वापस की जाती है। निवेशक की मृत्यु होने पर सारी धनराशि नॉमिनी या फैमिली को मिलती है।

Post Office Gram Suraksha Yojana को कितने वर्ष में कर सकते हैं सरेंडर?
पोस्ट आफिस ग्राम सुरक्षा योजना के अंतर्गत 3 वर्ष के बाद सरेंडर भी किया जा सकता है। लेकिन इसमें कोई लाभ नहीं मिलेगा। निवेशकों को इस योजना में प्रीमियम का भुगतान करने के लिए 30 दिन की छूट मिलती है।

Post Office Gram Suraksha Yojana में मिलती है लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के अंतर्गत इन्वेस्टर को लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी प्राप्त होती है। इसके अलावा लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन लोन की सुविधा इन्वेस्ट के 4 साल बीतने के बाद मिलती है। 

Post Office Gram Suraksha Yojana के लिए पात्रता

  • पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए सभी वर्ग के ग्रामीण नागरिक पात्र होंगे।

Post Office Gram Suraksha Yojana के लिए जरूरी डाक्यूमेंट

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. बैंक खाता विवरण
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. मोबाइल नंबर

Post Office Gram Suraksha Yojana के लिए कैसे खुलेगा एकाउंट?

  1. पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा।
  2. पोस्ट ऑफिस से ग्राम सुरक्षा योजना से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  3. एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  4. उसके बाद मांगे गए जरूरी डाक्यूमेंट को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सबमिट करना होगा।
  5. उसके बाद कंप्लीट एप्लीकेशन फॉर्म संबंधित पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना होगा।
  6. एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने पर एक रिसीविंग मिलेगी। जिसे सुरक्षित रखना होगा।
  7. इसके बाद सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप अपना इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं। 


ये भी पढ़ें...
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में रोज करें 50 रुपए का इन्वेस्ट- मैच्योरिटी पर मिलेंगे 35 लाख- जाने ये 10 बड़े लाभ 

click me!