mynation_hindi

Alert: ईमेल एक्सेस के लिए अगर करते हैं QR कोड का इस्तेमाल-तो हो जाएं सतर्क-अन्यथा बन जाएंगे हैकर्स का शिकार

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jun 07, 2024, 10:45 AM IST
Alert: ईमेल एक्सेस के लिए अगर करते हैं QR कोड का इस्तेमाल-तो हो जाएं सतर्क-अन्यथा बन जाएंगे हैकर्स का शिकार

सार

QR Code Phishing: आज के दौर में इंसान जितना सुविधभोगी होता जा रहा है, उसके उससे बढ़कर खतरनाक रिजल्ट भी सामने आ रहे हैं। हालिया स्कैम क्यूआर कोड फिशिंग (QR Code Phishing) का सामने आया है।

QR Code Phishing: आज के दौर में इंसान जितना सुविधभोगी होता जा रहा है, उसके उससे बढ़कर खतरनाक रिजल्ट भी सामने आ रहे हैं। हालिया स्कैम क्यूआर कोड फिशिंग (QR Code Phishing) का सामने आया है। इसके जरिए स्कैमर्स कंपनी अथवा व्यक्ति को फेंक ईमेल भेज कर उनके एकाउंट को साफ कर देते हैं और सामने वालें को भनक तक नहीं लगती। 

हैकर्स कर रहे कंडीशनल QR कोड रूटिंग अटैक का इस्तेमाल 
क्यूआर कोड फिशिंग के जरिए स्कैमर्स  साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चेक प्वाइंट की एक रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स रोम कंडीशनल QR कोड रूटिंग अटैक का उपयोग कर रहे हैं। जहां वे प्रत्येक आर्गेनाईजेशन के लिए स्पेशफिक कस्टम टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे हर अटैक को कंपनी और व्यक्ति के लिए यूनीक बना देते जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 14 दिनों में तकरीबन 1100 लोगों को ऐसे  2,000 से अधिक ईमेल भेजे गए हैं।

QR कोड स्कैम क्या है?
QR कोड स्कैम फिशिंग या यूं कहें कि साइबर क्राइम का नया मैथड है। जिसके जरिए टारगेट आर्गेनाईजेशन के नाम और लोगों युक्त QR कोड ईमेल के जरिए भेजा जाता है। जिसमें  बताया  जाता है कि आपके एकाउंट का वेरिफिकेशन जल्द ही एक्सपायर होने वाला है। इसे सेफ रखने के लिए फिर से वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है। इस तरह के स्कैम को समझना इसलिए भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि इसमें वैलिड कंपनी के लोगो का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में लोग भरोसा करके इसमें आसानी से फंस जाते हैं।

QR कोड के जरिए कैसे बनाते हैं निशाना?
इस फेंक QR कोड को जैसे ही यूजर्स स्कैन करते हैं तो  उन्हें क्रेडेंशियल हार्वेस्टिंग साइट पर गाइड किया जाता है। इसके अलावा इसमें ईमेल एक्सेस को बदले जाने की जानकारी आती है, ऐसे में यूजर्स बिना किसी क्वैरी के ही तैयार हो जाते है। जिसका स्कैमर्स लाभ उठाते हैं। 

साइबर क्रिमिनल आखिर क्यो QR कोड का कर रहे इस्तेमाल?
QR कोड को आज के समय में बहुत भरोसेमंद माना जाता है। यही वजह है कि आज पेमेंट से लेकर एकांउट ओपने और ट्रांसफर करने तक के प्रॉसेज में लोग QR कोड का ज्यादा उपयोग करते हैं। डिजिटल पेमेंट QR कोड से ही हुई थी। ऐसे में यूजर्स QR कोड का इस्तेमाल करने के आदि हो गए।  

QR कोड फिसिंग अटैक से क्या है बचने का तरीका?
QR कोड फिसिंग अटैक से बचने के लिए यूजर्स को हमेशा अपने ईमेल का सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए। किसी भी ईमेल का आंसर करते समय अगर सामने वाला क्विकली रिस्पांड करने का प्रेशर बनाता है तो एलर्ट हो जाएं, वह निश्चित तौर पर स्कैम हो सकता है। इस तरह के QR कोड को स्कैन करने से ही बचना चाहिए। शक होने पर इस तरह के ईमेल की जांच करें और इसकी कंप्लेन भी करें। 


ये भी पढ़ें...
अगर आपके पास है 10 साल पुराना आधार कार्ड- तो तुरंत करा लें फ्री में अपडेट- वर्ना होगा नुकसान-ये है लास्ट डेट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें