Jio-Airtel ने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका-1GB डेटा के लिए अब चुकाने पड़ेंगे 19 से 22 रुपए- यहां देखें अन्य डिटेल

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jun 28, 2024, 6:49 PM IST

Airtel-Jio Recharge Plan Rates Increased: देश की दो दिग्गज मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों एयरटेल और रिलायंस जियो ने अपने-अपने मोबाइल टैरिफ में 10%-21% तक बढ़ोतरी की घोषणा की है। जिसका बोझ आम आदमी की जेब में पड़ना तय है। 

Airtel-Jio Recharge Plan Rates Increased: देश की दो दिग्गज मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों एयरटेल और रिलायंस जियो ने अपने-अपने मोबाइल टैरिफ में 10%-21% तक बढ़ोतरी की घोषणा की है। जिसका बोझ आम आदमी की जेब में पड़ना तय है। 

Jio ने 19 प्लान के बढ़ाए रेट 
देश की सबसे बड़ी मोबाइल यूजर्स वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को झटका दिया है। रिलायंस Jio ने 19 रुपए वाल प्लान महंगे कर दिए हैं। Jio ने अपने प्रीपेड, पोस्टपेड और डेटा टॉप-अप प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं। अब Jio का डेटा टॉप-अप प्लान 15 रुपये में नहीं बल्कि 19 रुपये में मिलेगा। यूजर्स को 1GB डेटा के लिए 19 रुपये चुकाने होंगे, जो पहले 15 रुपये में मिलता था। जबकि Airtel के ग्राहकों को 19 रुपए में मिलने वाला डेटा प्लान के लिए अब 22 रुपए चुकाने होंगे। Jio का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपये का था, जिसे बढ़ाकर 189 रुपये कर दिया गया है। Jio ने अपने 19 प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी की है, जिसमें 17 प्रीपेड प्लान और दो पोस्टपेड विकल्प शामिल हैं।

एयरटेल भी नहीं रही पीछे, 16 प्रीपेड व 4 पोस्टपेड प्लान के रेट बढ़ाए
देश की दूसरी सबसे बड़े टेलीकाम आपरेटर भारती एयरटेल का अब 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 GB डेटा मिलता है। वहीं 265 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 GB डेटा रोजाना मिलता है। एयरटेल ने अपने 12 डेली डेटा प्लान, 4 पोस्टपेड प्लान और 4 अनलिमिटेड वाइस प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं। 

रिलायंस जियो के डेटा टॉप-अप प्लान के नए रेट

मौजूदा रेट (रुपये में) न्यू रेट (रुपये में) डेटा
15 19 1GB
25 29 2GB
61 69 6GB
155 189 2GB 28 दिन
209 249 1GB प्रतिदिन 28 दिन
239 299 1.5GB प्रतिदिन 28 दिन
299 349 2GB प्रतिदिन 28 दिन
349 399 2.5GB प्रतिदिन 28 दिन
399 449 3GB प्रतिदिन 28 दिन
479 579 1.5GB प्रतिदिन 56 दिन
533 629 2GB प्रतिदिन 56 दिन
395 479 6GB 84 दिन
666 799 1.5GB प्रतिदिन 84 दिन
719 859 2GB प्रतिदिन 84 दिन
999 1199 3GB प्रतिदिन 84 दिन
1559 1899 24GB 336 दिन
2999 3599 2.5GB प्रतिदिन 365 दिन
पोस्टपेड प्लान 299 349 30GB एक महीना
पोस्टपेड प्लान 399 449 75GB एक महीना

 

Jio ने शुरू की नई सर्विस- GeoSafe and GeoTranslate
टैरिफ बढ़ोत्तरी के साथ जियो ने जियोसेफ और जियोट्रांसलेट की भी घोषणा की है। जियोसेफ कॉलिंग, मैसेजिंग, फाइल ट्रांसफर के लिए एक क्वांटम-सेफ ऐप है और यह 199 रुपये प्रति माह की लागत पर उपलब्ध होगा। जियोट्रांसलेट वॉयस कॉल, वॉयस मैसेज, टेक्स्ट और इमेज का अनुवाद करने के लिए 99 रुपये प्रति माह की लागत पर एक ऐप है।

 


ये भी पढ़ें...
इन खास लोगों के लिए है SBI अमृत कलश स्पेशल FD स्कीम- मिलता है शानदार इंटरेस्ट रेट-यहां पढ़ें पूरा डिटेल

click me!