Rule Change: 1 मार्च 2025 से कई अहम नियम बदलने वाले हैं। LPG कीमत, UPI से बीमा प्रीमियम भुगतान, म्यूचुअल फंड नॉमिनी नियम और बैंक छुट्टियों में होंगे बदलाव। जानें पूरी जानकारी।
New Rules from 1 March 2025: 1 मार्च 2025 से देश में कई अहम वित्तीय और बैंकिंग नियम बदलने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ सकता है। इन बदलावों में LPG गैस सिलेंडर की कीमत, UPI से बीमा प्रीमियम भुगतान, म्यूचुअल फंड में नॉमिनी नियम, EPFO के UAN लिंकिंग और बैंक छुट्टियों से जुड़े नए नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं 1 मार्च 2025 से क्या-क्या बदलेगा और आपको कैसे तैयार रहना चाहिए।
1. LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
हर महीने की तरह, 1 मार्च 2025 को LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होगा।
फरवरी में 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी, लेकिन इस बार दाम बढ़ेंगे या घटेंगे, इसका फैसला तेल और गैस वितरण कंपनियों द्वारा किया जाएगा।
गैस की कीमतों में बदलाव का असर घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ताओं दोनों पर पड़ सकता है।
2. जेट फ्यूल (ATF) की नई कीमतें
एयरलाइन टिकट महंगे हो सकते हैं! हर महीने की पहली तारीख को जेट फ्यूल (एयर टर्बाइन फ्यूल - ATF) की कीमतों में बदलाव किया जाता है।
1 मार्च 2025 को ATF की कीमतें बढ़ने या घटने से हवाई यात्रियों पर सीधा असर पड़ेगा।
3. अब UPI से होगा बीमा प्रीमियम भुगतान
बीमा धारकों के लिए बड़ी राहत! IRDAI ने ‘बीमा-ASBA’ नाम की नई सुविधा शुरू की है, जिससे अब आप UPI के जरिए बीमा प्रीमियम का भुगतान कर सकेंगे।
यह 1 मार्च 2025 से लागू होगा और इससे करोड़ों ग्राहकों को लाभ मिलेगा।
पहले जहां बैंक ऑटो-डेबिट से भुगतान करते थे, अब UPI से भी आसानी से प्रीमियम जमा किया जा सकेगा।
4. EPFO UAN लिंक करने की आखिरी तारीख 15 मार्च
EPFO के Universal Account Number (UAN) को एक्टिवेट और आधार से लिंक करने की डेडलाइन 15 मार्च कर दी गई है।
यह काम पूरा न करने पर EPFO की ELI स्कीम (Employee Linked Insurance) का लाभ नहीं मिल पाएगा।
सभी EPFO खाताधारकों को 15 मार्च से पहले यह जरूरी अपडेट कर लेना चाहिए।