लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः SAIL में 249 मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्ट की वैकेंसी- अप्लाई करने का ये है प्रॉसेस

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jul 8, 2024, 5:31 PM IST
Highlights

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL ) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) पोस्ट के लिए अप्लाई स्वीकार करना शुरू कर दिया है, जिसका लक्ष्य 8 सब्जेक्ट इंजीनियरिंग में कुल 249 पदों को भरना है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेटों सेल की ऑफिसियल वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर एप्लीकेशन कर सकते हैं।

SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL ) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) पोस्ट के लिए अप्लाई स्वीकार करना शुरू कर दिया है, जिसका लक्ष्य 8 सब्जेक्ट इंजीनियरिंग में कुल 249 पदों को भरना है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेटों सेल की ऑफिसियल वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर एप्लीकेशन कर सकते हैं। कैंडिडेट 25 जुलाई तक भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अप्लीकेंड को सेल में एप्लीकेशन करते समय अपना GATE 2024 रजिस्ट्रेशन नंबर देना आवश्यक है।

सेल भर्ती 2024 में क्या है सेलेक्शन प्रॉसेस?
सेल आठ GATE 2024 इंजीनियरिंग पेपर में प्राप्त नंबर पर विचार करेगा। ये पेपर केमिकल (CH), सिविल (CE), कंप्यूटर (CS), इंस्ट्रूमेंटेशन (IN), इलेक्ट्रिकल (EE), इलेक्ट्रॉनिक्स (EC), मैकेनिकल (ME), और मेटलर्जिकल (MT) हैं। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट अप्लाई करने के पात्र हैं। संबंधित GATE 2024 परीक्षा पेपर में उनके प्रदर्शन और कंपनी की आवश्यकताओं के आधार पर, उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

इंटरव्यू के लिए बुलाने का क्या है प्रॉसेस?
शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेटों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उन्हें SAIL वेबसाइट, ईमेल या फोन पर करियर पेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा। लास्ट सेलेक्शन के लिए क्रमश: 75:10:15 के वेटेज के साथ GATE 2024, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के नंबर को इंटीग्रेटेड करके मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

सेल भर्ती 2024 में डिसिप्लीन वाइज पोस्ट कितनी है?

  • केमिकल: 10 पोस्ट
  • सिविल: 21पोस्ट
  • कंप्यूटर: 9 पोस्ट
  • इलेक्ट्रिकल: 61 पोस्ट
  • इलेक्ट्रॉनिक्स: 5 पोस्ट
  • इंस्ट्रूमेंटेशन: 11 पोस्ट
  • मैकेनिकल: 69 पोस्ट
  • धातुकर्म(Metallurgy) : 63 पोस्ट

सेल भर्ती 2024 के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन
कैंडिडेट के पास 8 इंजीनियरिंग सब्जेक्ट्स में से किसी एक में 65% नंबर (संस्थान/विश्वविद्यालय द्वारा किसी विशेष वर्ष/सेमेस्टर को दिए गए वेटेज के बावजूद, सभी सेमेस्टर का एवरेज) के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए, ये सब्जेक्ट केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मैकेनिकल या मेटलर्जी हैं। 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: RBI ने CIBIL Score को लेकर बनाए 5 नए रूल, लोन लेने से पहले तुरंत चेक करें अपडेट

click me!