SBI एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम से करें एकमुश्त निवेश और पाएं हर महीने गारंटीड इनकम! जानिए इस बेहतरीन स्कीम के फायदे, ब्याज दर और निवेश के नियम।
SBI एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम: क्या आप अपने रिटायरमेंट के बाद हर महीने निश्चित इनकम चाहते हैं? अगर हां, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस स्कीम में आपको सिर्फ एक बार पैसा निवेश करना होगा और फिर हर महीने ब्याज के साथ एक फिक्स्ड अमाउंट मिलेगा।
SBI एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम: बस एक बार करें निवेश और हर महीने पाएं गारंटेड इनकम!
आज भी भारत में ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में ही निवेश करना पसंद करते हैं। हालांकि, SBI की यह स्कीम एक सुरक्षित निवेश विकल्प होने के साथ-साथ आपको मासिक गारंटीड इनकम भी देती है। आइए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी सभी जरूरी बातें।
SBI Annuity Deposit Scheme: हर महीने मिलती है गारंटेड इनकम
SBI एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो रिटायरमेंट के बाद या किसी अन्य कारण से हर महीने एक निश्चित इनकम चाहते हैं। इस योजना में, आपको एकमुश्त निवेश (One-Time Investment) करना होगा और फिर हर महीने ब्याज के साथ फिक्स्ड इनकम मिलेगी।
यह भी पढ़ें... अगर आपने ये 5 गलतियां कीं, तो ललित मोदी की तरह आपका भी पासपोर्ट हो सकता है कैंसिल!
कैसे काम करती है यह स्कीम?
SBI Annuity Deposit Scheme में कितने से शुरू कर सकते हैं निवेश?
इस स्कीम में निवेश करने के लिए कम से कम 1000 रुपये की जरूरत होती है। इसके ऊपर आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी बड़ी राशि जमा कर सकते हैं। खास बात यह है कि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
निवेश अवधि (Investment period)
एन्यूटी का पेमेंट निवेश के अगले महीने से ही शुरू हो जाता है।
SBI Annuity Deposit Scheme: लोन भी मिलेगा!
अगर आपको जरूरत पड़ती है, तो इस योजना में आपको एन्यूटी की शेष राशि के 75% तक का लोन मिल सकता है। इससे आप अपनी आर्थिक जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
SBI एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम के फायदे
यह भी पढ़ें... EPFO Updates:UAN से जुड़ी ये 5 गलतियां कर सकती हैं आपके PF निकासी को मुश्किल! तुरंत कर लें सुधार