mynation_hindi

UPI ट्रांजेक्शन के लिए ये हैं आसान और कस्टमर फ्रेंडली ऑप्शन, तुरंत आजमाएं

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Aug 06, 2024, 03:41 PM IST
UPI ट्रांजेक्शन के लिए ये हैं आसान और कस्टमर फ्रेंडली ऑप्शन, तुरंत आजमाएं

सार

UPI Lite, जो NPCI द्वारा लॉन्च किया गया है, छोटे ट्रांजेक्शन को आसान और पिन-रहित बनाता है। जानें UPI Lite की खासियतें, जैसे ट्रांजेक्शन हिस्ट्री की कमी और बैंक स्टेटमेंट पर न दिखना।

UPI Transactions Rules: UPI रोज़ाना ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए एक बढ़िया विकल्प है। शॉपिंग करनी हो या किसी को पैसे भेजने हों, UPI से ऐसे काम चुटकियों में हो जाते हैं। वहीं, अगर आप कम रकम के रोज़ाना ज़्यादा ट्रांजेक्शन करते हैं, तो UPI Lite आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया यानी NPCI ने सितंबर UPI Lite लॉन्च किया है।

क्या है UPI का ये नया वर्जन?
यह UPI का एक स्ट्रीमलाइन्ड वर्ज़न है, जो 500 रुपये से कम के रोज़ाना के ट्रांजेक्शन के लिए बहुत ही कस्टमर फ्रेंडली सर्विस देता है। फ़िलहाल PhonePe, Paytm और Google Pay UPI Lite को सपोर्ट करते हैं। ट्रांजेक्शन के लिए पिन की जरूरत नहीं UPI Lite का इस्तेमाल करके किए जाने वाले ट्रांजेक्शन के लिए पिन की जरूरत नहीं होती। इससे ऑनलाइन पेमेंट काफी सुविधाजनक हो जाता है।

क्या है UPI Lite की खासियते?
UPI Lite की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ट्रांजेक्शन हिस्ट्री सेव नहीं करता। सामान्य UPI में बड़ी रकम के साथ-साथ छोटे ट्रांजेक्शन भी सेव हो जाते हैं। ऐसे में जरूरत पड़ने पर जरूरी ट्रांजेक्शन को सर्च करने के लिए काफी स्क्रॉल करना पड़ता है। इसके अलावा इसके ट्रांजेक्शन बैंक स्टेटमेंट में भी दिखाई देते हैं। वहीं UPI Lite प्रीपेड मॉडल पर काम करता है। एक दिन में 4 हजार रुपये तक डाल सकते हैं, इसमें यूजर को बैंक अकाउंट से UPI Lite अकाउंट में एक दिन में 4 हजार रुपये तक डालने की सुविधा मिलती है।

UPI Lite के जरिए कर सकते हैं कितने का पेमेंट?
इसके बाद यूजर इस ऐप से रोजाना 500 रुपये से लेकर कुल 4 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकता है। UPI Lite के जरिए किए जाने वाले ट्रांजेक्शन यूजर के बैंक स्टेटमेंट में दिखाई नहीं देते। बैंक स्टेटमेंट में आपको सिर्फ UPI Lite अकाउंट में शुरुआत में डाली गई रकम ही दिखाई देगी। आप चाहें तो डिजिटल पेमेंट ऐप में यूपीआई लाइट ट्रांजेक्शन और रकम कटने पर मिलने वाले एसएमएस को ट्रैक कर सकते हैं।

 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट ऑफरः Amazon फेस्टिवल सेल में OnePlus के इस फोन पर 12,000 की छूट, देखें अन्य डिटेल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें