UPSC ने जारी कर दिया NDA, NA 1, CDS 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां से करें फटाफट डाउनलोड

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Apr 12, 2024, 4:56 PM IST

UPSC Admit Card 2024: CDS 1, NDA और NA1 एग्जाम-2024 के लिए UPSC ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ये एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। जिन लोगों ने इन तीनों परीक्षाओं में से किसी के लिए भी आवदेन किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

UPSC Admit Card 2024: CDS 1, NDA और NA1 एग्जाम-2024 के लिए UPSC ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ये एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। जिन लोगों ने इन तीनों परीक्षाओं में से किसी के लिए भी आवदेन किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

वेबसाइड पर अपलोड कर दिए गए हैं एडमिट कार्ड
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA 1) और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS 1) 2024 का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। कैंडीडेट वेबसाइट पर जाकर वहां दिए गए लिंक पर क्लिक करे। फिर अपने लाॅगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर या पंजीकरण आईडी और डेट ऑफ बर्थ सबमिट कर देंगे तो एडमिट कार्ड डाउन लोड हो जाएगा।

21 अप्रैल को होगी परीक्षा
एग्जाम डेट पर कैंडीडेट को सेंटर पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। यूपीएससी की ओर से 400 एवं 457 पदों के लिए NDA, NA1 और CDS1 परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल 2024 को किया जा रहा है। UPSC की ओर से बताया गया है कि प्रवेश पत्र पर कैंडीडेट के पर्सनल विवरण के अलावा परीक्षा केंद्र का नाम, श्रेणी, परीक्षा तिथि और समय का विवरण दर्ज होगा। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये नियम

  1. सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट  upsconline.nic.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम स्क्रीन पर 'e-admit card for various exams of UPSC' लिंक पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करने के बाद एक न्यू विंडो खुलेगी। जिसमें तीनों परीक्षाओं के आप्शन दिए होंगे। 
  4. NDA NA1 और CDS1 में जो भी आपके मतलब का हो उस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। 
  5. उसके क्लिक करने पर जरूरी दिश निर्देश की सूची सामने आएगी। उसे पढ़ने के बाद YES पर क्लिक करें। 
  6. सामने जो पेज आएगा उस पर लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या या फिर डेट ऑफ बर्थ भरें।
  7. प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबमिट की बटन पर क्लिक करें। 
  8. जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने दिखेगा। डाउनलोड पर क्लिक करके उसका प्रिंट लेकर रख लें। 

ये भी पढ़ें...
ब्रिटेन में फैमेली रखने वालों के लिए खुशखबरी-यूके गर्वनमेंट ने जारी किए उच्च वेतन सीमा से जुड़े नए नियम
 

tags
click me!