BPGP MBA कौन सा कोर्स है? अब यहां पढ़ेंगी अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Sep 2, 2024, 10:41 AM IST

BPGP MBA: जानें क्या है यह कोर्स और क्यों लिया अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने IIM अहमदाबाद में दाखिला। जानिए इस कोर्स की फीस, आवेदन प्रक्रिया, और खासियतें जो इसे बिजनेस प्रोफेशनल्स के लिए बनाती हैं बेस्ट चॉइस।

नयी दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। उन्होंने देश के प्रतिष्ठिति संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIMA) में एडमिशन लिया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर यह जानकारी शेयर करते हुए कहा कि वह अगले 2 साल...बेहतरीन लोगों और फेकल्टी के साथ। ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (बीपीजीपी) 2026 की क्लास। उनका यह पोस्ट देखकर यूजर्स पूछने लगे कि ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) कौन सा कोर्स है? आइए इसके बारे में जानते हैं।

BPGP क्या है? बीपीजीपी कौन सा कोर्स है?

आईआईएम ने बिजनेसमैन और प्रोफेशनल्स के लिए  ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) शुरू किया है। यह ऑनलाइन एमबीए है जो लोग पढ़ाई के साथ काम जारी रखना चाहते हैं। उनके लिए डिजाइन किया गया है। कोर्स का मकसद मैनेजमेंट सेक्टर के प्रोफेशनल्स को मैनेजरियल स्किल से लैस करना है। 

क्या BPGP सिर्फ ऑनलाइन कोर्स है?

बीपीजीपी एक मिश्रित (ब्लेंडेड) एमबीए कार्यक्रम है, जिसका मतलब है कि इसमें दोनों ही ऑनलाइन लाइव क्लासेस और ऑन-कैंपस मॉड्यूल शामिल हैं। जबकि अधिकांश क्लासेस ऑनलाइन होंगी, कुछ विशेष तरह के मॉड्यूल के लिए छात्रों को आईआईएम अहमदाबाद के परिसर में उपस्थित होना होगा। इस प्रोग्राम का डिजाइन ऐसे पेशेवरों के लिए किया गया है, जो पूर्णकालिक काम कर रहे हैं, लेकिन फिर भी अपनी शिक्षा जारी रखना चाहते हैं।

BPGP कितने साल का कोर्स ?

बीपीजीपी का पूरा कोर्स दो साल का होता है, जो मैनेजमेंट के कई पहलुओं को कवर करता है, जिनमें वित्त, विपणन, मानव संसाधन, रणनीति और लीडरशिप के विषय शामिल होते हैं। छात्रों को उनके कामकाजी अनुभव और एजूकेशनल बैकग्राउंड के आधार पर विषयों को अध्ययन के लिए चुना जाता है।

कौन कर सकता है आवेदन? 

बीपीजीपी के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। सीए/सीएस/आईसीडब्ल्यूए या समकक्ष योग्यता वाले कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं। कम से कम 3 साल तक किसी भी सेक्टर में काम का एक्सपीरियंस होना चाहिए। कम से कम 24 साल की उम्र होनी चाहिए।

कोर्स की फीस कितनी है?

बीपीजीपी एमबीए की कुल फीस ₹20 लाख (INR 20,00,000) है। ऑन-कैंपस मॉड्यूल के लिए यात्रा और रहने का खर्च छात्रों को स्वयं भुगतान करना होगा। इसके अलावा, आवेदन शुल्क ₹2,000 (कैट/जीमैट/जीआरई स्कोर वाले) या ₹3,000 (आईएटी परीक्षा देने वालों के लिए) है।

ये भी पढें-लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः इस बैंक में 500 पोस्ट के लिए निकली वैकेंसी, जानें अप्लाई प्रॉसेस और अन्य डि.

click me!