mynation_hindi

Alert: 4 दिन बाद बदल जाएंगे ये 4 फाईनेंसियल रूल...जो डाल सकते हैं सीधे आपकी जेब पर असर

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Apr 26, 2024, 06:41 PM ISTUpdated : Apr 26, 2024, 06:51 PM IST
Alert: 4 दिन बाद बदल जाएंगे ये 4 फाईनेंसियल रूल...जो डाल सकते हैं सीधे आपकी जेब पर असर

सार

New financial year 2024-25:  इस साल का पहला फाईनेंसिंयल मंथ अप्रैल खत्म होने को है। नए मंथ मई की 4 दिन बाद शुरुआत होगी। नए महीने के शुरू होते ही कई रूल-रेगुलेशन भी बदल जाएंगें। ये बदलाव आम आदमी की जिंदगी से सीधा जुड़ा हुआ है। जाहिर सी बात है, इसका आम आदमी पर असर भी पड़ेगा।

New financial year 2024-25:  इस साल का पहला फाईनेंसिंयल मंथ अप्रैल खत्म होने को है। नए मंथ मई की 4 दिन बाद शुरुआत होगी। नए महीने के शुरू होते ही कई रूल-रेगुलेशन भी बदल जाएंगें। ये बदलाव आम आदमी की जिंदगी से सीधा जुड़ा हुआ है। जाहिर सी बात है, इसका आम आदमी पर असर भी पड़ेगा। जिसमें सबसे उपयोगी LPG गैस सिलेंडर के रेट रिवाईजेशन का है, जो 1 मई को होगा। इसके अलावा ICICI बैंक के सेविंग एकाउंट के चार्ज में चेंजिंग होनी तय है। आपको बताते हैं कि न्यू मंथ में रुपए-पैसों से जुड़े कौन-कौन से रूल्स में चेजिंग होने वाली है। 

Yes Bank में होगा क्या चेंजिंग?
यस बैंक अपने सेविंग एकाउंट्स के विभिन्न प्रकार के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस इस महीने से चेंज कर देगा। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Yes Bank के प्रो मैक्स सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपए हो जाएगा और मैक्सिमम चार्ज को चेंज कर 1000 रुपए कर दिया गया है। प्रो प्लस,  Yes Respect SA और Yes Essence SA एकाउंट्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस की सीमा 25,000 और मैक्सिमम चार्ज 750 रुपए कर दिया जाएगा। Account Pro में मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपए है और इसमें अधिकतम शुल्क 750 रुपए हो जाएगा।

ICICI बैंक शहर वालों से वसूलेगा ज्यादा फीस
आईसीआईसीआई बैंक भी मई महीने से अपने सेविंग एकाउंट से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्र में ग्राहकों को डेबिट कार्ड के लिए सालाना 99 रुपए और शहरी क्षेत्र में 200 रुपए की फीस देनी होगी। राहत की बात यह है कि 25 पेज की चेकबुक के लिए बैंक कोई चार्ज नहीं वसूलेगा। उसके बाद के प्रति पेज चेकबुक के लिए 4 रुपए का चार्ज देना पड़ेगा। आईएमपीएस ट्रांजैक्शन अमाउंट को 2.50 रुपए से लेकर 15 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन तक का निर्धारण किया गया है। 

HDFC की ये स्पेशल स्कीम 10 मई को हो जाएगी बंद
एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए एक स्पेशल FD स्कीम शुरू की है, जिसका लाभ उठाने की आखिरी डेट 10 मई है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 0.75% अतिरिक्त ब्याज मिलती है। 5 से 10 साल की FD स्कीम पर 7.75% ब्याज दर का लाभ ले सकते हैं। बड़ी बात यह है कि सीनियर सिटिजन इस स्कीम के अंतर्गत 5 करोड़ रुपए तक जमा कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें...
UPSC ने जारी किया एग्जाम कैंलेंडर...CSE, NDA, CBI (DSP) की देखें क्या हैं डेट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें