आज नजर डालते हैं 90 के दशक के मशहूर वीडियो गेम्स पर

Amal Chowdhury  | Published: Nov 9, 2019, 1:09 PM IST

क्या आपको वो वक्त याद है जब इंटरनेट इतना पॉप्युलर नहीं था और न ही यह घर-घर में जाना जाता था? तब टीवी शोज और कार्टून ही हमारे लिए सब कुछ थे। हमारे लिए मनोरंजन और एडवेंचर का डोज इन्हीं कार्टून और टीवी शोज से मिलता था। 90 के दशक का दौर आज भी हर किसी के अंदर सिहरन पैदा कर देता है। इसलिए हम आपको इस बार नाइनटीज का नॉस्टैल्जया याद करवाने वाले हैं। 90 के दशक में एक और चीज थी जो हमें बहुत ज्यादा पसंद थी वो है वीडियो गेम्स।