14 Km पैदल चलकर स‍िद्धि‍व‍िनायक पहुंचीं स्मृति ईरानी, एकता कपूर ने शेयर किया वीडियो

Team MyNation  | Published: May 28, 2019, 3:44 PM IST

अमेठी लोकसभा सीट पर चुनाव जीतकर स्मृति ईरानी स‍िद्धि‍व‍िनायक पहुंची। लेकिन खास बात यह है कि इस जीत के बाद स्मृत‍ि ईरानी 14 किमी नंगे पांव चलकर स‍िद्धि‍विनायक मंद‍िर पहुंचीं। इस दौरान का वीडियो टीवी सीरियल प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो कि वायरल हो रहा है।