इस वीडियो से जानिए सलमान के करियर को क्यों लगने वाला है झटका

Team MyNation  | Updated: Apr 10, 2019, 4:00 PM IST

सलमान खान की फिल्म दबंग-3 की शूटिंग इन दिनों मध्य प्रदेश के मांडू के प्रसिद्ध जहाज महल में चल रही है। लेकिन वहां इसपर आपत्ति जताई गई है। जिसकी वजह से इसकी शूटिंग बंद भी हो सकती है। जहां पर शूटिंग के लिए सलमान, सोनाक्षी सिन्हा और उनके भाई अरबाज खान पहुंचे हुए हैं। यहां पर 13 अप्रैल तक शूटिंग होने वाली थी। लेकिन पुरातत्व विभाग ने पाया कि स्मारक परिसर के भीतरी भाग में चौकियां, चारपायी, थर्माकोल की शीट भारी मात्रा में वहीं छोड़ दिए गए हैं।