श्श्श्...दिल्ली में ‘भूकंप’ आने वाला है और हद है कि मंत्री जी मज़े ले रहे हैं

अब तक आपने भले ही भूकंप को भूगोल में पढ़ा है। जमीन के अंदर की हलचलें सतह पर भूकंप कहलाती आई है पर इन दिनों एक और 'भूंकप' बहुत चर्चा में है इसलिए इसके बारे में आपका जानना बहुत ज़रूरी है जनाब।

Political joks on Rahul Gandhis earthquake statement


इस कंक्रीट की आबादी में धरती के हिलने का बस एक लम्हा काफी है, कलेजा मुंह को आ जाता है। जनाब शहर ही ऐसा है जहां देखो वहां इमारत, जहां देखो वहां लोग। रेलमपेली में भूकंप का नाम किसी दानव से कम नहीं।

लेकिन क्या करें जो लोग भूकंप से मज़े लेने लगें। जी हां, ऐसा हो रहा है। यकीन ना हो तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाकर झांक लें।

The last few times Rahul Gandhi spoke in Parliament, it was ‘memorable’... Today will be another day! pic.twitter.com/9we6iEB4Sf

— Amit Malviya (@amitmalviya)

वो घड़ी आ गई ! pic.twitter.com/Qz60I10XZN

— Kapil Parmar (@KapilParmar)

नेता, मंत्री, संतरी, आम लोगो ने भूकंप ला दिया है। चर्चा हो रही है लोकसभा में भूकंप आने वाला है। अजी लोकसभा में भूकंप आ जाए तो सोचिए क्या होगा, देश का हिलना तो तय है। नजर डालें जरा उनपर जो देश की आला पंचायत में आने वाले भूकंप को लेकर मज़े ले रहे हैं। और तो और हम जैसे सीधे-सादे लोगों को भी कह रहे हैं कि धरती हिलने के मज़े लो। 

भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए ।

— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp)

Today wat Modiji is going to do with Pappu pic.twitter.com/NoDIpYkpbK

— Aarohi Tripathy 🇮🇳 (@aarohi_vns)
vuukle one pixel image
click me!