mynation_hindi

श्श्श्...दिल्ली में ‘भूकंप’ आने वाला है और हद है कि मंत्री जी मज़े ले रहे हैं

 
Published : Jul 20, 2018, 01:12 PM IST
श्श्श्...दिल्ली में ‘भूकंप’ आने वाला है और हद है कि मंत्री जी मज़े ले रहे हैं

सार

अब तक आपने भले ही भूकंप को भूगोल में पढ़ा है। जमीन के अंदर की हलचलें सतह पर भूकंप कहलाती आई है पर इन दिनों एक और 'भूंकप' बहुत चर्चा में है इसलिए इसके बारे में आपका जानना बहुत ज़रूरी है जनाब।


इस कंक्रीट की आबादी में धरती के हिलने का बस एक लम्हा काफी है, कलेजा मुंह को आ जाता है। जनाब शहर ही ऐसा है जहां देखो वहां इमारत, जहां देखो वहां लोग। रेलमपेली में भूकंप का नाम किसी दानव से कम नहीं।

लेकिन क्या करें जो लोग भूकंप से मज़े लेने लगें। जी हां, ऐसा हो रहा है। यकीन ना हो तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाकर झांक लें।

नेता, मंत्री, संतरी, आम लोगो ने भूकंप ला दिया है। चर्चा हो रही है लोकसभा में भूकंप आने वाला है। अजी लोकसभा में भूकंप आ जाए तो सोचिए क्या होगा, देश का हिलना तो तय है। नजर डालें जरा उनपर जो देश की आला पंचायत में आने वाले भूकंप को लेकर मज़े ले रहे हैं। और तो और हम जैसे सीधे-सादे लोगों को भी कह रहे हैं कि धरती हिलने के मज़े लो। 

PREV

Recommended Stories

कांग्रेस के नेता ने बताया राहुल गांधी के बेटे के बारे में
कांग्रेस के नेता ने बताया राहुल गांधी के बेटे के बारे में
देखें सुपर पल्टु सीएम केजरीवाल के बोल