बदले-बदले से मेरे सरकार नजर आते हैं...

राहुल गांधी 'परिपक्व' राजनेता होते जा रहे हैं। कांग्रेस के इन दावों का शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल ने 'प्रदर्शन' भी किया। हालांकि  इसके बाद उनकी 'गंभीरता' को लेकर चर्चा शुरू हो गई। 

राहुल गांधी 'परिपक्व' राजनेता होते जा रहे हैं। उनमें काफी बदलाव आया है। कांग्रेस के इन दावों का शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल ने 'प्रदर्शन' भी किया। हालांकि  इसके बाद राजनीति को लेकर उनकी 'गंभीरता' को लेकर चर्चा शुरू हो गई। 

tags
click me!