बदले-बदले से मेरे सरकार नजर आते हैं...

Published : Jul 20, 2018, 06:16 PM IST
बदले-बदले से मेरे सरकार नजर आते हैं...

सार

राहुल गांधी 'परिपक्व' राजनेता होते जा रहे हैं। कांग्रेस के इन दावों का शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल ने 'प्रदर्शन' भी किया। हालांकि  इसके बाद उनकी 'गंभीरता' को लेकर चर्चा शुरू हो गई। 

राहुल गांधी 'परिपक्व' राजनेता होते जा रहे हैं। उनमें काफी बदलाव आया है। कांग्रेस के इन दावों का शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल ने 'प्रदर्शन' भी किया। हालांकि  इसके बाद राजनीति को लेकर उनकी 'गंभीरता' को लेकर चर्चा शुरू हो गई। 

PREV

Recommended Stories

कांग्रेस के नेता ने बताया राहुल गांधी के बेटे के बारे में
देखें सुपर पल्टु सीएम केजरीवाल के बोल