// Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls // Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls

Lifestyle

जन्नत से कम नहीं एशिया का ये देश,खूबसूरती के आगे बाली-मालदीव फेल

Image credits: Pinterest

हनीमून के लिए बाली-मालदीव फेवरेट

ज्यादातर लोग हनीमून मनाने के लिए बाली या मालदीव जाना पसंद करते हैं लेकिन आज आपके लिए हम एशिया के एक ऐसे देश की जानकारी लेकर आए हैं, जो मालदीव से ज्यादा सुंदर और आलीशान है। 

Image credits: Pinterest

फिलीपींस की ट्रिप करें प्लान

ये देश कोई और नहीं बल्कि फिलीपींस हैं। इस देश की खूबसूरती डिस्कवर नहीं है। अगर मालदीव-बाली की जगह कुछ और एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो यहां की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

El Nido, Palawan

एल नीडो, पलावन फिलीपींस की सबसे खूबसूरत जगह है। अगर आप पानी के बीचों-बीचे स्थित गुफाओं और फोरेस्ट का मजा उठाना चाहते हैं तो इसे विजिट करना न भूलें। यहां के बीच भी बेहद सुंदर हैं।

Image credits: Pinterest

Coron Island

नीले पानी और सफेद रेत से पटा हुआ कोरोन आइसलैंड के मालदीव भी फेल है। अगर आप नेचर लवर हैं और शांति में जगह बिताना चाहते हैं तो इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

Puerto Princesa

Puerto Princesa यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शुमार है। जो अपनी जन्नत और स्वर्ग जैसी लोकेशन के लिए शुमार है। यहां पर बोटिंग और अन्य कई वाटर एक्टिविटी का मजा आप उठा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

Manila

मनालिया फिलीपींस की कैपिटल है। अगर आप देश की सिटी लाइफ और देसी कल्चर देखना चाहते हैं तो मनालिया को जरूर विजिट करें। यहां के मॉर्डन पार्क पर्यटन के लिए फेमस है। 

Image credits: Pinterest

Batan Island

बाटन आइसलैंड में आप हिल्स और समंदर का मजा एक साथ उठा सकते हैं। यहां पर कई सारे रिजॉर्ट भी स्थित है। जहां से आप लग्जरी व्यू का नजारा देख सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

Tinago Falls

फिलीपींस का टिनागो फॉल्स फेमस टूरिस्ट स्पॉट है। जिसे देखने हर साल लाखों लोग आते हैं। आप भी इसे देखना प्लान बना सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Find Next One