Hindi

बेटे की प्री-वेडिंग में आधी उम्र लगीं Nita Ambani, बहुओं से 2 कदम आगे

Hindi

नीता अंबानी का गॉर्जियस लुक

अनंत अंबानी की सेकेंड प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी के दौरान नीता अंबानी किसी डीवा जैसी स्टाइलिश दिखीं। नीता अंबानी का लुक यंग डीवा जैसा लग रहा है।

Image credits: instagram/ambani_update
Hindi

गोल्ड ब्रोचेज से सजी नीता अंबानी की ड्रेस

उम्र को मात देती नीता अंबानी ने क्रीम कलर की ड्रेस के साथ एक्पेंसिव गोल्ड  ब्रोचेज कैरी किए थे। कानों में डायमंड और गोल्ड स्टड्स में नीता के एलिगेंट लुक के लोग कायल हो रहे हैं। 
 

Image credits: instagram/ambani_update
Hindi

बोल्ड लिप्स और मिनिमल मेकअप

नीता अंबानी ने रॉयल ड्रेस के साथ बोल्ड लिप्स और मिनिमल मेकअप कैरी किया। ब्राउन आईज और मैट बेस लुक में नीता अंबानी हूर की परी जैसी लग रही हैं।

Image credits: instagram/ambani_update
Hindi

नीता अंबानी का कॉलरलेस श्रग लुक

प्री-वेडिंग में नीता अंबानी का ब्लैक ड्रेस लुक भी खूब पसंद किया जा रहा है। ब्लैक फ्लोई स्कर्ट के साथ कॉलरलेस श्रग ध्यान खींचने में मजबूर कर रहा है। 

Image credits: instagram/ambani_update
Hindi

19वीं सदी के स्पेन लुक में नीता अंबानी

ड्रेस में माइक्रो पर्ल-एम्बेलिश्ड बोलेरो के साथ एक ओम्फ फैक्टर एड किया गया है। ओपन-फ्रंट और कॉलरलेस श्रग 19वीं सदी के स्पेन लुक को एक्सप्लोर कर रही हैं।

Image credits: instagram/ambani_update
Hindi

नातिन के बर्थडे में नानी के जलवे

नीता अंबानी ने श्लोका मेहता की बेटी वेदा के पहले जन्मदिन पर वन-शोल्डर ग्रीन वैलेंटिनो ड्रेस में खूबसूरत दिखीं। ड्रॉप ईयरिंग्स और मिनिमल मेकअप में नानी मां गॉर्जियस लगीं।

Image credits: instagram/ambani_update
Hindi

नीता अंबानी का पर्पल गाउन

नीता अंबानी का सीक्वेन वर्क वाला पर्पल गाउन भी प्री-वेडिंग में खूब छाया रहा। एमरॉल्ड ज्वेलरी संग नीता के वेवी हेयर कमाल लगे।

Image credits: instagram/ambani_update

बैली फैट हो जाएंगा छूमंतर,Try करें शिल्पा-मलाइका के ये योगासन

साड़ी में जान डाल देंगे Nora Fatehi के 8 ब्लाउज,वट पूर्णिमा करें Try

सावधान!इन लोगों को भूल कर भी नहीं करना चाहिए Yoga, हो सकता है खतरा

देश की खूबसूरत जगह जहां जाने की है मनाही,तीसरी जगह तो स्वर्ग सी है