Lifestyle

भाभी रुक कर पूछेंगी दाम, ट्राई करें 8 Puff Sleeve Blouse डिजाइंस

Image credits: social media

सिल्क साड़ी के साथ पहनें एम्ब्रॉयडर्ड पफ स्लीव ब्लाउज

आप बनारसी सिल्क साड़ी के साथ पफ स्लीव्स पहन सकती हैं। इन्हे बनाते समय प्लीट्स का इस्तेमाल किया जाता है जो बहुत ही सुंदर लुक देता है।

Image credits: social media

नेट पफ स्लीव्स ब्लाउज पार्टी वियर के लिए है बेस्ट

नेट के मैटीरयल से बने पफ स्लीव्स पार्टी वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। आप टेलर से कहकर आधा नेट और आधा कपड़ा यूज कर ऐसा ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: social media

गर्मियों में कूल लुक देते हैं Embroidered Puff Sleeve Blouse

गर्मियों में आप Embroidered Puff Sleeve ब्लाउज पहन कर कंम्फर्ट फील कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको आसानी से ऑनलाइन 500 रु में मिल जाएंगे।  

Image credits: social media

प्लेन सिल्क पफ स्लीव ब्लाउज

आप शिफॉन की साड़ी में प्लेन पफ स्लीव ब्लाउड पहन एलिगेंट लुक पा सकती हैं। प्लेन ब्लाउज को कभी भी प्लेन साड़ी के साथ वियर करने की भूल न करें। 

Image credits: social media

प्लीटेड स्क्वायर पफ स्लीव्स ब्लाउज

ब्लैक साड़ी के साथ प्लीटेड स्क्वायर पफ स्लीव्स ब्लाउज लुक में चार चांद लगा रहा है। आप भी साड़ी के रंग के अनुसार कॉन्ट्रास्ट कलर चूज कर सकती हैं। 

Image credits: social media

बैक वी नेक पफ स्लीव्स ब्लाउज

अगर आपको ब्लाउज में बैकलेस डिजाइन पसंद नहीं हैं तो पफ स्लीव्स में बैक वी नेक डिजाइन क्रिएट करवा सकती हैं। 

Image credits: social media

Square Neck full Sleeve पफ ब्लाउज में लगेंगी बला खूबसूरत

आप प्रिंटेड साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ में मैचिंग ज्वेलरी से लुक को पूरा करें। 

Image credits: social media
Find Next One