भाई की बारात हो या ननद की हल्दी ,Mona Singh की साड़ी में लगेंगी बवाल
Image credits: our own
व्हाइट साड़ी (white saree)
मोना ने व्हाइट गोटा पट्टी की साड़ी पहनी है जिसका ब्लाउज हैवी एंबेडेड है कानों में ड्रॉप डेंगल इयररिंग पहनी है और एचडी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
येलो ऑर्गेनसा साड़ी (Organza saree)
येलो कलर के ऑर्गेनसा साड़ी पर गोल्डन जरी का काम है। एचडी मेकअप से मोना ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
येलो साड़ी (Yellow Saree)
यलो कलर की एंब्रायडर्ड साड़ी के साथ मोना ने शॉल लिया है। कानों में सिल्वर इयररिंग पहना है और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है। इसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी भी अच्छी लगेगी।
Image credits: our own
पिंक साड़ी (Pink Saree)
पिंक कलर की शिफॉन साड़ी पर सिक्विन का काम है। मोना ने इसके साथ स्टोन ज्वेलरी कैरी किया है खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत डीसेंट लग रही है।
Image credits: our own
ग्रीन प्लेन साड़ी (Green Saree)
मोना ने मेहंदी कलर की प्लेन ग्रीन साड़ी पहनी है जिसके बॉर्डर पर सिल्वर गोटा पट्टी है। कानों में झुमकी पहनी है और लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
गोल्डन साड़ी (Golden Saree)
मोना की गोल्डन साड़ी पर सिल्वर काम है। उन्होंने मैचिंग इयरिंग पहनी है। लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह स्मार्ट लग रही हैं।