Pride of India

US में स्पीच देंगी राजस्थान की 'हॉकी वाली सरपंच', कौन है ये वुमन?

Image credits: social media

राजस्थान के झुंझुनू जिले में सरपंच हैं नीरू यादव

राजस्‍थान के झुंझुनू जिले में स्थित लांबी अहीर ग्राम पंचायत की सरपंच नीरू यादव अब न्यूयॉर्क में 3 मई को जनसंख्या और विकास विषय पर स्पीच देंगी। 

Image credits: social media

महिलाओं-बच्चों को सशक्त बनाने के काम पर स्पीच

नीरू यादव न्यूयॉर्क में महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने के लिए किए गए कामों पर व्याख्यान देंगी। पूरा अमेरिका उनकी स्पीच लाइव सुनेगा।

Image credits: social media

संयुक्त राष्ट्र हर साल करता है एनुअल मीट

संयुक्त राष्ट्र हर साल एक एनुअल मीट का आयोजन करता है। इस साल के एनुमल मीट का विषय नेतृत्व यानी लीडरशिप है। 

Image credits: social media

महिलाओं और बच्चों के लिए कई नवाचार

मूल रूप से हरियाणा निवासी नीरू की शादी झुंझुनू जिले में हुई है। तीन गांव में सरपंच हैं। महिलाओं—बच्चों के लिए कई नवाचार किए हैं। राज्य और राष्ट्र स्तर पर सम्मान भी मिला है।

Image credits: social media

गांव को बनाया प्लास्टिक मुक्त

कार्यक्रम छोटा हो या बड़ा नीरू यादव ने सभी प्रोग्राम में पौधे देने का चलन शुरू किया। गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने में उनकी प्रमुख भूमिका रही।

Image credits: social media

हर छोटे-बड़े आयोजन में होती हैं शामिल

गांव की लड़कियों की हॉकी टीम से लेकर कपड़ा बैंक, बर्तन बैंक, किसानों से जुड़े नवाचार और हरियाली बढ़ाने के हर छोटे-बड़े आयोजन में शामिल होती हैं।

Image credits: social media

सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय

नीरू यादव सोाशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। फेसबुक पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख है। 

Image credits: social media

केबीसी से जीते लाखो रुपये डोनेट

पिछले दिनों नीरू यादव कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम की हॉट सीट पर बैठी थीं। लाखों रुपये जीते और उन पैसों को गांव के विकास के लिए डोनेट कर दिया।
 

Image credits: social media

इसलिए 'हॉकी वाली सरपंच' के नाम से हुईं मशहूर

ग्राम पंचायत में लड़कियों को हॉकी के लिए प्रोत्साहित किया। अपने खर्च पर टीम बनाई। उत्तर भारत में इस टीम का बेहतर प्रदर्शन रहा। तबसे 'हॉकी वाली सरपंच' के नाम से मशहूर हो गईं।

Image credits: social media
Find Next One