गर्मियों में कूल और सोबर लगेंगी, Shivangi Joshi के 8 कॉटन सूट में
Hindi

गर्मियों में कूल और सोबर लगेंगी, Shivangi Joshi के 8 कॉटन सूट में

Hindi

ब्लू कॉटन कुर्ता सेट (Cotton Alia Cut Suit)

Shivangi  ने ब्लू कलर का आलिया कट कुर्ता सेट पहना है जो की बहुत ही कंफर्टेबल है। अगर आप वर्किंग वुमन है तो ऑक्सिडाइज्ड इयरिंग के साथ वर्कस्टेशन पर पहने, सब तारीफ करेंगे।

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल आलिया कट कुर्ता सेट (Floral Alia Cut Suit)

Shivangi  ने कॉटन फ्लोरल आलिया भट्ट कुर्ता सेट पहना है। गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट रिफ्रेशिंग लगता है। इसके साथ कोल्हापुरी चप्पल पहने डीसेंट लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

पिंक अनारकली कुर्ता सेट (Pink Cotton Anarkali Suit)

पिंक कलर की कॉटन कुर्ता सेट पर योक डिजाइन है। Shivangi  ने इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड झुमकी बहना है और इस लुक में वह बहुत सोबर लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

नेवी ब्लू कुर्ता सेट (Navy Blue Kurta Set)

नेवी ब्लू कलर के आलिया कट कुर्ता सेट के साथ Shivangi  ने लाइट मेकअप किया है और बालों को बांध रखा है। उनका यह लुक काफी ग्रेसफुल लग रहा है।

Image credits: our own
Hindi

पिंक फ्लोरल अनारकली कुर्ता सेट (Floral Anarkali Kurta Set)

पिंक कलर के फ्लोरल अनारकली कुर्ता सेट के साथ Shivangi  ने हेवी इयररिंग पहनी है। ऑनलाइन शॉपिंग एप पर इस तरह की अनारकली हजार से ₹1200 में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own
Hindi

लाइट ब्लू अनारकली कट कुर्ता सेट (Icy Blue Alia Cut Kurta Set)

गर्मियों के लिए यह कलर एकदम परफेक्ट है।इसे देखकर आंखों में ठंडक महसूस होगी ।Shivangi  ने इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है आप चाहे तो मोती का स्टड्स पहन सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू आलिया कट कुर्ता सेट (Blue Alia Cut Kurta Set)

Shivangi  ने ब्लू कॉटन आलिया कट कुर्ता सेट के साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनी है खुले बालों के साथ लोक कंप्लीट किया है जिसे वह बहुत प्यारी लग रही है।

Image credits: our own

हॉट बनकर फील करेंगी कूल, जब पहनेंगी Palak Tiwari के Summer Outfits

मोटी कमर होगी 18 इंच की, फॉलो करें Jennifer Winget के Liquid लव को

फीस न मिलने पर 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस कृष्णा Depression में...

लहंगा हो या साड़ी,सभी के साथ खिलेंगे Mahira Khan के Blouse Designs