गर्मियों में कूल और सोबर लगेंगी, Shivangi Joshi के 8 कॉटन सूट में
lifestyle Apr 29 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
ब्लू कॉटन कुर्ता सेट (Cotton Alia Cut Suit)
Shivangi ने ब्लू कलर का आलिया कट कुर्ता सेट पहना है जो की बहुत ही कंफर्टेबल है। अगर आप वर्किंग वुमन है तो ऑक्सिडाइज्ड इयरिंग के साथ वर्कस्टेशन पर पहने, सब तारीफ करेंगे।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरल आलिया कट कुर्ता सेट (Floral Alia Cut Suit)
Shivangi ने कॉटन फ्लोरल आलिया भट्ट कुर्ता सेट पहना है। गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट रिफ्रेशिंग लगता है। इसके साथ कोल्हापुरी चप्पल पहने डीसेंट लगेंगी।
पिंक कलर के फ्लोरल अनारकली कुर्ता सेट के साथ Shivangi ने हेवी इयररिंग पहनी है। ऑनलाइन शॉपिंग एप पर इस तरह की अनारकली हजार से ₹1200 में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
लाइट ब्लू अनारकली कट कुर्ता सेट (Icy Blue Alia Cut Kurta Set)
गर्मियों के लिए यह कलर एकदम परफेक्ट है।इसे देखकर आंखों में ठंडक महसूस होगी ।Shivangi ने इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है आप चाहे तो मोती का स्टड्स पहन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ब्लू आलिया कट कुर्ता सेट (Blue Alia Cut Kurta Set)
Shivangi ने ब्लू कॉटन आलिया कट कुर्ता सेट के साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनी है खुले बालों के साथ लोक कंप्लीट किया है जिसे वह बहुत प्यारी लग रही है।