Pride of India

एक क्लिक-150 KM दूर टारगेट ध्‍वस्‍त, ये एयरफोर्स का नया ब्रह्मास्‍त्र

Image credits: x

राफेल और तेजस फाइटर में लगाने की योजना

रूद्रम 1 मिसाइल को दुश्मनों का काल माना जा रहा है। अब वायुसेना इसे राफेल और तेजस फाइटर में लगाने की तैयारी में है। 

Image credits: Wikipedia

दूर से ही टारगेट ध्वस्त करने में सक्षम

नई जेनरेशन की स्वदेशी रूद्रम 1 एंटी-रेडिएशन मिसाइल हवा से सतह और जमीन पर मार करने वाली है। दूर से टारगेट ध्वस्त कर सकती है।
 

Image credits: freepik

एयरफोर्स को मिलेगा रेंज और स्पीड का फायदा

एयरफोर्स को जंग के मैदान में रूद्रम 1 मिसाइल के रेंज और स्पीड दोनों का फायदा मिलेगा।

Image credits: freepik@brgfx

कई गुना बढ़ेगी जंगी जेट्स की ताकत

रुद्रम-1 मिसाइल से एयरफोर्स के जंगी जहाजों की ताकत में कई गुना इजाफा होगा।

Image credits: freepik@jcomp

600 KG वजनी, प्री-फ्रैगमेंटेड वॉरहेड अटैच

इस सुपरसोनिक और हाइपरसोनिक मिसाइल का वजन 600 KG और लंबाई 18 फीट है। डीआरडीओ द्वारा विकसित रुद्रम-1 में 55 KG वजन का प्री-फ्रैगमेंटेड वॉरहेड अटैच है।

Image credits: x

150 किलोमीटर रेंज

रुद्रम-1 मिसाइल दुश्मन टारगेट को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए बनाया गया है। 150 किलोमीटर रेंज है। मतलब इतनी दूर से राफेल या तेजस टारगेट पर अटैक कर सकते हैं।
 

Image credits: x

2020 में फाइनल टेस्ट

रुद्रम-1 मिसाइल का फाइनल टेस्ट अक्टूबर 2020 में किया गया था। INS-GPS नेविगेशन सिस्टम से लैस थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मिसाइल MiG-29, डैसो मिराज 2000 और Su-30MKI में लगाई गई है। 

Image credits: Wiki

रुद्रम-2 की भी हो चुकी है टेस्टिंग

करीबन महीने भर पहले रुद्रम-2 की भी सफल टेस्टिंग हो चुकी है। यह मिसाइल चंद मिनटों में दुश्मनों के कन्युनिकेशन और रडार सिस्टम को ध्वस्त कर सकती है।
 

Image credits: x
Find Next One