Utility News

अब इस बैंक के क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर लगेगा ज्यादा पैसा,जानें रूल

Image credits: FREEPIK

कब से लागू होंगे नए रूल

HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड रूल्स में बदलाव किए है। नए नियम 1 अगस्त 2024 से लागू होंगे। क्रेडिट कार्ड में चार्ज रूल्स को रिवाइज किया गया है। आईए बताते हैं पूरी डिटेल क्या है?
 

Image credits: FREEPIK

1. रेंट ट्रांजेक्शन

रेंट पेमेंट के लिए CRED, Cheq, MobiKwik, Freecharge और ऐसी अन्य सर्विसेज यूज करने वाले यूजर्स को ट्रांजेक्शन एमाउंट पर अब 1% फीस देनी पड़ेगी। ये 3000 के ट्रांजेक्शन तक लिमिटेड है।

Image credits: FREEPIK

2. फ्यूल ट्रांजेक्शन

 

प्रति ट्रांजेक्शन ₹15,000 से कम के लेन-देन पर अब एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा। इससे अधिक के ट्रांजेक्शन पर पूरे एमाउंट पर 1% फीस लगेगी, जो प्रति ट्रांजेक्शन ₹3,000 तक लिमिटेड होगा।

Image credits: FREEPIK

3. यूटिलिटी ट्रांजेक्शन

50,000 से कम ट्रांजेक्शन पर पूरे एमाउंट का 1% फीस लगेगी, जो प्रति ट्रांजेक्शन ₹3000 तक लिमिटेड होगा। यहां यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इंश्योरेंस ट्रांजेक्शन इस फीस से फ्री हैं।

Image credits: FREEPIK

4. एजूकेशनल ट्रांजेक्शन

स्कूल/कॉलेज की वेबसाइट या उनकी POS मशीनों के माध्यम से सीधे किए गए पेमेंट फीस फ्री होंगे। हालांकि CRED, Cheq, MobiKwik या अन्य थर्ड पार्टी ऐप के ज़रिए ट्रांजेक्शन पर 1% फीस लगेगी।

Image credits: FREEPIK

5.  इंटरनेशनल/क्रॉस करेंसी ट्रांजेक्शन

इंटरनेशनल एजुकेशनल पेमेंट इस फीस से बाहर है। सभी इंटरनेशनल या क्रॉस करेंसी ट्रांजेक्शन पर 3.5% मार्कअप फीस लागू होगा।

 

Image credits: FREEPIK

6. लेट पेमेंट फीस

लेट पेमेंट फीस र्स्टक्चर को बकाया एमाउंट के आधार पर ₹100 से ₹1,300 तक रिवाइज किया गया है।
 

Image credits: FREEPIK

7. EMI प्रोसेसिंग चार्ज

किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर Easy-EMI ऑप्शन का लाभ लेने पर ₹299 तक का EMI प्रोसेसिंग फीस लगेगी। उक्स सभी फीस GST के अधीन हैं।
 

Image credits: FREEPIK

8. अदर चेंजेज

HDFC 1 अगस्त से अपने टाटा न्यू इनफिनिटी व टाटा न्यूप्लस क्रेडिटकार्ड में चेंजिंग करेगा। अब टाटा न्यू इनफिनिटी क्रेडिटकार्ड यूजर्स को टाटा न्यू UPI ID यूज पर 1.5% न्यू कॉइन मिलेंगे।

 

Image credits: FREEPIK
Find Next One