Utility News
HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड रूल्स में बदलाव किए है। नए नियम 1 अगस्त 2024 से लागू होंगे। क्रेडिट कार्ड में चार्ज रूल्स को रिवाइज किया गया है। आईए बताते हैं पूरी डिटेल क्या है?
रेंट पेमेंट के लिए CRED, Cheq, MobiKwik, Freecharge और ऐसी अन्य सर्विसेज यूज करने वाले यूजर्स को ट्रांजेक्शन एमाउंट पर अब 1% फीस देनी पड़ेगी। ये 3000 के ट्रांजेक्शन तक लिमिटेड है।
प्रति ट्रांजेक्शन ₹15,000 से कम के लेन-देन पर अब एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा। इससे अधिक के ट्रांजेक्शन पर पूरे एमाउंट पर 1% फीस लगेगी, जो प्रति ट्रांजेक्शन ₹3,000 तक लिमिटेड होगा।
50,000 से कम ट्रांजेक्शन पर पूरे एमाउंट का 1% फीस लगेगी, जो प्रति ट्रांजेक्शन ₹3000 तक लिमिटेड होगा। यहां यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इंश्योरेंस ट्रांजेक्शन इस फीस से फ्री हैं।
स्कूल/कॉलेज की वेबसाइट या उनकी POS मशीनों के माध्यम से सीधे किए गए पेमेंट फीस फ्री होंगे। हालांकि CRED, Cheq, MobiKwik या अन्य थर्ड पार्टी ऐप के ज़रिए ट्रांजेक्शन पर 1% फीस लगेगी।
इंटरनेशनल एजुकेशनल पेमेंट इस फीस से बाहर है। सभी इंटरनेशनल या क्रॉस करेंसी ट्रांजेक्शन पर 3.5% मार्कअप फीस लागू होगा।
लेट पेमेंट फीस र्स्टक्चर को बकाया एमाउंट के आधार पर ₹100 से ₹1,300 तक रिवाइज किया गया है।
किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर Easy-EMI ऑप्शन का लाभ लेने पर ₹299 तक का EMI प्रोसेसिंग फीस लगेगी। उक्स सभी फीस GST के अधीन हैं।
HDFC 1 अगस्त से अपने टाटा न्यू इनफिनिटी व टाटा न्यूप्लस क्रेडिटकार्ड में चेंजिंग करेगा। अब टाटा न्यू इनफिनिटी क्रेडिटकार्ड यूजर्स को टाटा न्यू UPI ID यूज पर 1.5% न्यू कॉइन मिलेंगे।