Lifestyle
स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला आम कैंसर है। WHO की रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2022 में दुनिया भर में 2.3 मिलियन महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज किया गया।
अब तक 670, 000 लोगों की मौत स्तन कैंसर के कारण हो चुकी है। देश-दुनिया में ब्रेस्ट कैंसर के पेशेंट्स बढ़ रहे हैं। ब्रेस्ट कैंसर के संबंध में एक्सपर्ट की राय जानना बहुत जरूरी है।
NDTV में प्रकाशित लेख के माध्यम से डॉक्टर डॉ. विशेष गुमदल कहते हैं कि स्तन कैंसर का समय पर पता लगना बहुत जरूरी है। इससे महिला की जीने की दर बढ़ जाती है।
डॉक्टर का मानना है कि अगर शुरुआती स्टेज में कैंसर के बारे में जानकारी मिल जाती है तो उसका तुरंत इलाज करा कर व्यक्ति पूरी तरीके से ठीक हो जाता है
डॉ. जुल्का बताते हैं कि स्तन कैंसर अनुवांशिकी से, हार्मोनल चेंज के कारण,बढ़ती उम्र या फिर समय से पहले पीरियड्स होने पर हो सकता है।
एनडीटीवी को डॉ. ज्योति बाजपेयी बताती हैं कि हेल्दी फूड्स, रोजाना एक्सरसाइज, हेल्दी वेट मेंटेन कर काफी हद तक कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है।