// Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls // Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls

Utility News

मानसून: दिल्ली की बारिश में कार न हो खराब, फॉलो करें ये 5 टिप्स

Image credits: X

बरसात में जोखिम भरी होती है ड्राइविंग

अक्सर बरसात के मौसम में ड्राइविंग जोखिम भरा होता है। इसलिए अपना सफर सेफ बनाने के लिए अपनी कार तैयार कर लें। आपको हम ऐसे ही 5 टिप्स बता रहे हैं।

Image credits: X

जरूर करा लें सर्विसिंग

मॉनसून की बारिश शुरू होने से पहले अपनी कार की सर्विसिंग करा लें। अक्सर बरसात में गाड़ियां बंद होने से दिक्कतें बढ़ जाती हैं।

Image credits: maruti

ब्रेक और बैटरी

बारिश के मौसम से पहले गाड़ी के ब्रेक की जांच जरूरी है। इसको लेकर कतई लापरवाह न बनें। ब्रेक शू घिस गए हैं या फिर बैटरी ठीक काम नहीं कर रही है तो उन्हें बदलवाने का यह सही समय है।

Image credits: Shutterstock

इलेक्ट्रिक कनेक्शन्स

कभी-कभी कार के इलेक्ट्रिक कनेक्शन ढीले या कमजोर होते हैं। बरसात के सीजन में यह एक्सीडेंट की बड़ी वजह बनते हैं। इनका विशेष ध्यान रखें और समय पर सही कराएं।

Image credits: automotive connectors

लाइट्स

बारिश में विजिबिलिटी कम होने से भी दिक्कते होती हैं। कार की हेडलाइट और टेललाइट चेक कर लें। यदि पर्याप्त रोशनी नहीं मिल रही है तो उसकी समय रहते जांच कराएं।

Image credits: car and driver

टायर, वाइपर और वॉशर

बरसात में फिसलन भरी सड़कों पर घिसे टायर खतरे को न्यौता दे सकते हैं। इसलिए उन्हें चेंज कराने का यह सही समय है। वाइपर ब्लेड और वॉशर सिस्टम भी चेक करा लें।

Image credits: Rakuk Uk
Find Next One