Utility News
एक जुलाई से देश में 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जिसका सीधा असर किचेन से लेकर बैंक एकाउंट तक पड़ेगा। आइए ऐसे पांच बदलावों के बारे में जानते हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतें संशोधित करती हैं। एक जुलाई को सुबह 6 बजे सिलेंडर की कीमत में बदलाव दिख सकता है।
रसोई गैस की कीमतें काफी समय से स्थिर हैं। एनडीए सरकार के गठन के बाद लोगों को राहत की उम्मीद है, हालांकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कई बार संशोधित हुए हैं।
हर महीने की पहली तारीख को ATF (हवाई ईंधन) और CNG-PNG के रेट भी संशोधित होते हैं। एक जुलाई को नई कीमतें तय की जा सकती हैं।
देश में एक जुलाई से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़ा बड़ा नियम लागू होने जा रहा है। उसके मुताबिक, क्रेड , फोनपे , बिलडेस्क जैसे कुछ फिनटेक से भुगतान में दिक्क्त आ सकती है।
नए नियमों के मुताबिक, एक जुलाई से भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए ही सभी क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट होने चाहिए और इसी माध्यम से बिलिंग भी होगी।
TRAI एक जुलाई 2024 से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रूल में बदलाव कर रही है। पहले सिम डैमेज या चोरी होने पर स्टोर से तुरंत मिलता था। अब 7 दिन तक वेट करना होगा।
PNB के वह एकाउंट जिनमें पिछले 3 साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है और वह जीरो बैलेंस हैं। 30 जून तक KYC कराकर उन्हें एक्टिव रखा जा सकता है। वरना एक जुलाई से वह बंद हो सकते हैं।