Utility News

FASTag रिचार्ज कैसे करें सिर्फ गाड़ी नंबर से? जानिए पूरी प्रॉसेस

Image credits: iSTOCK

फास्टैग रिचार्ज का नया तरीका

आपके पास FASTag रिचार्ज करने के कई तरीके हैं, और सबसे खास है केवल गाड़ी नंबर से रिचार्ज करना। अगर आपको ये तरीका नहीं आता, तो जानिए इसके स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस।
 

Image credits: iSTOCK

अब बिना कैश, बिना लाइन

पहले टोल टैक्स के लिए रुकना पड़ता था, अब फास्टैग से बिना रुके टोल कट जाता है। बस गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगा FASTag स्कैन होता है और फिर आपके बैंक खाते से पैसे डिडक्‍ट हो जाते हैं।  

Image credits: iSTOCK

केवल गाड़ी नंबर से कैसे करें रिचार्ज?

गाड़ी नंबर डालकर FASTag रिचार्ज के लिए Google Pay, Amazon Pay या PhonePe जैसे ऐप्स चुनें। इन ऐप्स में 'FASTag रिचार्ज' ऑप्शन चुनें, गाड़ी नंबर डालें, राशि चुनें, प्रोसेस पूरी करें।

Image credits: iSTOCK

बस एक शर्त

सिर्फ उसी गाड़ी नंबर से रिचार्ज हो सकता है जो आपके FASTag खाते से लिंक है। इसलिए पहले चेक करें कि आपका वाहन नंबर लिंक है या नहीं।
 

Image credits: iSTOCK

FASTag नंबर से भी कर सकते हैं रिचार्ज

अगर गाड़ी नंबर से नहीं, तो FASTag नंबर से भी रिचार्ज कर सकते हैं। ऐप पर ‘FASTag रिचार्ज’ चुनें, FASTag अकाउंट डालें और राशि एंटर कर रिचार्ज कर दें।

Image credits: iSTOCK

और भी कई विकल्प हैं

बैंक ऐप्स, नेट बैंकिंग, और फास्टैग की ऑफिशियल वेबसाइट भी आपके FASTag को रिचार्ज करने के आसान तरीके हैं।

Image credits: iSTOCK
Find Next One