Utility News
आपके पास FASTag रिचार्ज करने के कई तरीके हैं, और सबसे खास है केवल गाड़ी नंबर से रिचार्ज करना। अगर आपको ये तरीका नहीं आता, तो जानिए इसके स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस।
पहले टोल टैक्स के लिए रुकना पड़ता था, अब फास्टैग से बिना रुके टोल कट जाता है। बस गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगा FASTag स्कैन होता है और फिर आपके बैंक खाते से पैसे डिडक्ट हो जाते हैं।
गाड़ी नंबर डालकर FASTag रिचार्ज के लिए Google Pay, Amazon Pay या PhonePe जैसे ऐप्स चुनें। इन ऐप्स में 'FASTag रिचार्ज' ऑप्शन चुनें, गाड़ी नंबर डालें, राशि चुनें, प्रोसेस पूरी करें।
सिर्फ उसी गाड़ी नंबर से रिचार्ज हो सकता है जो आपके FASTag खाते से लिंक है। इसलिए पहले चेक करें कि आपका वाहन नंबर लिंक है या नहीं।
अगर गाड़ी नंबर से नहीं, तो FASTag नंबर से भी रिचार्ज कर सकते हैं। ऐप पर ‘FASTag रिचार्ज’ चुनें, FASTag अकाउंट डालें और राशि एंटर कर रिचार्ज कर दें।
बैंक ऐप्स, नेट बैंकिंग, और फास्टैग की ऑफिशियल वेबसाइट भी आपके FASTag को रिचार्ज करने के आसान तरीके हैं।