// Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls // Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls

Utility News

Income Tax बचाने के 5 सबसे धांसू तरीके, नहीं लगेगा एक रुपया

Image credits: FREEPIK

ITR दाखिल करने की है ये लास्ट डेट

फाईनेंसियल ईयर 2023-24 के लिए ITR दाखिल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 है। सेलरीड से लेकर बिजिनेसमैन तक हर कोई इसके लिए प्लानिंग कर रहा है।

Image credits: FREEPIK

टैक्स रिजीम के तहत कितनी इनकम पर मिलती है छूट

ओल्ड टैक्स रिजीम में 5 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा, जबकि न्यू टैक्स रिजीम चुनने पर 7 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना है।

 

Image credits: FREEPIK

इन लोगों के लिए चुनौती होती है टैक्स सेविंग

कामकाजी के लिए टैक्स सेविंग हमेशा से ही एक चुनौती रही है। उन्हें मंथली एक्सपेंस के साथ सेविंग, इन्वेस्ट व रिटायरमेंट की स्कीम बनानी होती है। ये  इन 5 तरीकों से टैक्स बचा सकते हैं।

 

Image credits: FREEPIK

1. होम लोन

अगर आपने होम लोन लिया है तो 80C के तहत इसके बेसिक एमाउंट पर टैक्स छूट पा सकते हैं। साथ ही होम लोन के ब्याज पर भी छूट पा सकते हैं। यह छूट इनकम टैक्स की धारा 24B  के तहत मिल सकती है।

Image credits: FREEPIK

कितने ब्याज तक पर टैक्स में छूट का कर सकते हैं क्लेम

इनकम टैक्स नियमों के मुताबिक 2 लाख रुपये तक के ब्याज पर टैक्स छूट का दावा किया जा सकता है। हालांकि, यह टैक्स छूट तभी मिलेगी, जब प्रॉपर्टी 'सेल्फ ऑक्यूपाइड' हो।

Image credits: FREEPIK

2. EPFO

सेलरीड प्यूपिल के लिए सबसे आसान टैक्स सेविंग ऑप्शन में से एक EPF  है। इसमें 80C के तहत 1.5 लाख तक की छूट मिलती है। PF एकाउंट में ईयरली 2.5 लाख रुपये तक का ब्याज टैक्स फ्री होता है।

Image credits: FREEPIK

3. HRA

कंपनी  वेतन के साथ हाउस रेंट अलाउंस (HRA)    का पेमेंट भी करती है। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 10(13A) के तहत कुछ लिमिट तक HRA पर कर छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

Image credits: FREEPIK

4. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी

सेक्शन 80D के तहत अगर इनकम टैक्स पेयर अपने लाईफ पार्टनर, बच्चों और माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ली है, तो वो 25,000 रुपये तक के प्रीमियम पर टैक्स क्लेम कर सकते हैं।

Image credits: FREEPIK

5. ट्यूशन फीस

बच्चों की पढ़ाई के लिए जो स्कूल/कॉलेज फीस देते हैं,उसके ट्यूशन फीस वाले हिस्से पर टैक्स छूट पा सकते हैं। 80C के खंड 17 के तहत फीस देने वाले पैरेंट्स को इनकम टैक्स छूट मिलती है।

Image credits: FREEPIK

इतने बच्चों पर मिलती है छूट

यह छूट दो बच्चों की ट्यूशन फीस पर ली जा सकती है। लेकिन यह छूट पाने के लिए आपको संस्थान से एडमिशन सर्टिफिकेट और फीस की रसीद जमा करानी होगी।

 

Image credits: FREEPIK
Find Next One