Utility News
देशवासियों को नए महीने की शुरूआत से ठीक पहले एक और महंगाई की मार पड़ने वाली है। एक और हाईवे पर टोल रेट बढ़ाने की की तैयारी में है, 30 जून 2024 से बढ़े हुए रेट लागू भी हो जाएंगे।
हालांकि इस टोल प्लाजा की मेंटेंनेस अधिकारी का दावा कि महंगाई को देखते हुए इस बार टोल रेट में बढ़ोत्तरी करने से पहले कुछ लोगों को इससे बाहर भी रखा गया है।
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर नई टोल दरें लागू करने की तैयारी चल रही है। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सिवाया टोल GM हर साल टोल प्राइज में बढ़ोत्तरी को लेकर NHAI को प्रस्ताव भेजते हैं।
सिवाया टोल प्लाजा के मेंटेंनेंस ऑफिसर बृजेश सिंह ने बताया कि NHAI से अनुमति मिलने के बाद 30 जून 2024 की आधी रात से नए प्राइज लागू हो जाएंगे।
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर 30 जून की रात 12 बजे से नई टोल के तहत भारी वाहनों पर 5 रुपये का भार बढ़ेगा। कार और स्थानीय वाहनों को इस बढ़ोत्तरी से छूट दी जाएगी।
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित सिवाया टोल महाप्रबंधक के अनुसार ये प्रॉसेज हर साल किया जाता है। जिसमें NHAI को प्रस्ताव भेजकर टोल रेट बढ़ाने की अनुमति ली जाती है।
इस बार होल सेल प्राइज इंडेक्स आधारित महंगाई के चलते सिर्फ 6 व 10 टायरा ट्रक व बसों पर ही टोल बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है।