अब इस हाईवे पर सफर हो जाएगा महंगा, इस दिन से बढ़ जाएगा टोल
Hindi

अब इस हाईवे पर सफर हो जाएगा महंगा, इस दिन से बढ़ जाएगा टोल

इस दिन से लागू होंगे बढ़े हुए टोल
Hindi

इस दिन से लागू होंगे बढ़े हुए टोल

देशवासियों को नए महीने की शुरूआत से ठीक पहले एक और महंगाई की मार पड़ने वाली है। एक और हाईवे पर टोल रेट बढ़ाने की की तैयारी में है, 30 जून 2024 से बढ़े हुए रेट लागू भी हो जाएंगे।

Image credits: FREEPIK
इस बार इन लोगों को बढ़े हुए टोल से मिलेगी छूट
Hindi

इस बार इन लोगों को बढ़े हुए टोल से मिलेगी छूट

हालांकि इस टोल प्लाजा की मेंटेंनेस अधिकारी का दावा कि महंगाई को देखते हुए इस बार टोल रेट में बढ़ोत्तरी करने से पहले कुछ लोगों को इससे बाहर भी रखा गया है। 

 

Image credits: FREEPIK
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बढ़े टोल रेट
Hindi

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बढ़े टोल रेट

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर नई टोल दरें लागू करने की तैयारी चल रही है। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सिवाया टोल GM हर साल टोल प्राइज में बढ़ोत्तरी को लेकर NHAI को प्रस्ताव भेजते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

NHAI से अनुमति मिलने के बाद ही बढ़ाया जाता है टोल

सिवाया टोल प्लाजा के मेंटेंनेंस ऑफिसर बृजेश सिंह ने बताया कि NHAI से अनुमति मिलने के बाद  30 जून 2024 की आधी रात से नए प्राइज लागू हो जाएंगे। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

सिर्फ इतना बढ़ा टोल रेट

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर 30 जून की रात 12 बजे से नई टोल के तहत भारी वाहनों पर 5 रुपये का भार बढ़ेगा। कार और स्थानीय वाहनों को इस बढ़ोत्तरी से छूट दी जाएगी।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

हाईवे GM ने कहा कि ये रूटीन बढ़ोत्तरी

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित सिवाया टोल महाप्रबंधक के अनुसार ये प्रॉसेज हर साल किया जाता है। जिसमें NHAI को प्रस्ताव भेजकर टोल रेट बढ़ाने की अनुमति ली जाती है। 

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

इस बार सिर्फ इन वाहनों पर बढ़ाया गया टोल

इस बार होल सेल प्राइज इंडेक्स आधारित महंगाई के चलते सिर्फ 6 व 10 टायरा ट्रक व बसों पर ही टोल बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

 

Image credits: FREEPIK

इन स्मार्टफोन में जल्द ही सपोर्ट करना बंद कर देगा WhatsApp, कर लें चेक

मानसून: दिल्ली की बारिश में कार न हो खराब, फॉलो करें ये 5 टिप्स

1 जुलाई से लागू हो रहें 5 नये रूल, रसोई से आपकी जेब तक पड़ेगा असर

PF खाते में कब आ सकता है ब्याज, घर बैठे यूं आसानी से चेक करें बैलेंस