Utility News

ये Instagram अकाउंट होंगे डिफ़ॉल्ट प्राइवेट, जानें किसके और क्यों?

Image credits: FREEPIK

Instagram ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सुरक्षा उपाय

Instagram ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 18 साल से कम उम्र के किशोरों के अकाउंट को डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट कर दिया है। जानें नई सेटिंग्स और फीचर्स के बारे में।

Image credits: FREEPIK

18 साल से कम उम्र के सभी यूजर्स के अकाउंट के लिए लागू हुए ये नियम

इंस्टाग्राम ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। अब 18 साल से कम उम्र के सभी यूजर्स के अकाउंट डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट होंगे।

 

Image credits: FREEPIK

इंस्टाग्राम ने किसके लिए तैयार किए ये फीचर्स?

मतलब बिना अनुमति के कोई भी उनकी पोस्ट नहीं देख सकेगा और न ही उनसे बातचीत कर सकेगा। यह फीचर किशोरों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सुरक्षित रखने के लिए तैयार किया गया है।
 

Image credits: FREEPIK

मेटा ने क्यों किए ये बदलाव?

टीनएजर्स के लिए मेटा ने इंस्टाग्राम को और सिक्योर करने के लिए ये चेंजेज किए हैं। अब किशोरों के अकाउंट्स पर फ़ॉलोअर को एप्रूवल लेना होगा,जिससे केवल एप्रूव्ड लोग ही पोस्ट देख सकेंगे।

Image credits: FREEPIK

इंस्टाग्राम के अन्य सिक्योरिटी फीचर्स में क्या है शामिल?

इंस्टाग्राम के अन्य सिक्योरिटी फीचर्स में संदेशों पर कड़ा बैन शामिल है, जिससे केवल वे ही मैसेज कर सकते हैं, जिन्हें आप पहले से फ़ॉलो करते हैं। सेंसटिव कांटेंट भी बैन लगेगा।

Image credits: FREEPIK

किशोरों को मिलेगी ये स्पेशल सुविधा

टीनएजर्स निगेटिव या अनुचित कांटेंट से दूर रखने की भी व्यवस्था की गई है। किशोरों को अब परडे 60 मिनट बाद ऐप से बाहर निकलने के लिए रिमाइंडर भी मिलेगा।

Image credits: FREEPIK

रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा ये नियम

इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक स्लीप मोड चालू रहेगा, जिससे सूचनाएं बंद हो जाएंगी और सीधे मैसेज पर ऑटो-रिप्लाई भेजा जाएगा।

Image credits: FREEPIK

16 साल से कम उम्र के किशोरों के लिए हैं ये स्पेशल सेटिंग्स

मेटा ने यह भी कहा है कि 16 साल से कम उम्र के किशोरों के लिए ये सेटिंग्स डिफ़ॉल्ट रूप से लागू होंगी और माता-पिता इन पर निगरानी रख सकेंगे।

 

 

Image credits: FREEPIK

16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए लगाए गए ये रूल

17 और 18 साल के किशोर अपनी सेटिंग्स में कुछ बदलाव कर सकते हैं, लेकिन 16 साल से कम उम्र के बच्चों को बदलाव करने के लिए माता-पिता की परमीशन की ज़रूरत होगी।

Image credits: FREEPIK
Find Next One