Utility News
कभी भारत के अरबपतियों शामिल जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का निधन हो गया है वे लंबे वक्त से कैंसर से पीड़ित थी उनके आखिरी वक्त में नरेश उनके साथ रहे।
एक वक्त था जब नरेश गोयल की चर्चा देश के नामी लोगों में होती थी लेकिन अब उनके पतन की शुरुआत हो चुकी है और अब वह जेल की पीछे मनी लांड्रिंग केस में सजा काट रहे हैं।
नरेश गोयल की कंपनी जेट एयरलाइंस देश की सबसे बड़ी एयरलाइन हुआ करती थी जिसके 100 से ज्यादा विमान उड़ान भरते थे लेकिन समय के साथ ऐसी हालत खराब हुई की 2019 में कंपनी बंद हो गई।
नरेश गोयल ने 18 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था उन्होंने ट्रैवल एजेंसी एजेंसी में कैशियर के तौर पर करियर की शुरुआत की यहां से ट्रेवल बिज़नेस की बारीकियां सीखीं।
नरेश गोयल ने 1967-74 तक कई एयरलाइंस में काम किया और वह बिजनेस की बारीकियां को सीखते रहे जो कुछ भी उन्होंने इस दौरान सीखा उसे आजमाना चाहते थे 1974 में उन्होंने खुद की कंपनी शुरू की।
1974 में नरेश गोयल ने मां के ₹50000 से जेट एयरलाइंस की शुरुआत की। यह काफी वक्त तक दूसरी एयरलाइन का प्रतिनिधित्व करती रही 1993 में ऑफिशियल तौर पर वह एयरलाइन की दुनिया से जुड़े।
नरेश गोयल के बिजनेस में पत्नी अनीता गोयल का भी बड़ा हाथ था। जल्द वह एयरलाइंस के बादशाह बन गए और देश के अमीर लोगों में शामिल हो गए Forbs ने उन्हें 16 सबसे अमीरों में शामिल किया था।
नरेश गोयल कि यह खुशियां हमेशा के लिए नहीं रहीं और उन पर कथित तौर पर कैनरा बैंक से 540 करोड़ की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा उन्हें इस मामले में गिरफ्तार भी किया था।
समय के साथ बदली किस्मत ने नरेश गोयल को तोड़ कर दिया है। एक बार अदालत में उन्होंने कहा था की जेल में मरना बेहतर है भी जिंदगी जीने की आप भी अब पूरी तरह से खो चुके हैं।