लड़के करेंगे इश्क का इजहार जब पहनेंगी Nushrratt Bharuccha के ब्लाउज
Hindi

लड़के करेंगे इश्क का इजहार जब पहनेंगी Nushrratt Bharuccha के ब्लाउज

पर्ल वियर ब्लाउज डिजाइन
Hindi

पर्ल वियर ब्लाउज डिजाइन

V नेक पर नुसरत भरूचा का पर्ल वियर ब्लाउज ट्रेंड में है। पार्टी में सबसे अलग दिखने के लिए ये बेस्ट है। आप बाजार से इस पैर्टन पर कई डिजाइन खरीद सकती हो लहंगा-साड़ी दोनों संग खिलेंगे।

Image credits: insta
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

टॉल दिखना चाहती है तो नुसरत भरूचा का हॉल्टर नेक ब्लाउज चुनें। मिनिमल मेकअप के साथ ये ब्लाउज साड़ी-लहंगा दोनों संग खिलेगा। आप हैवी इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta
ब्रालेट विद ओपन जैकेट
Hindi

ब्रालेट विद ओपन जैकेट

थाई स्लिट पैंसिल स्कर्ट को नुसरत भरूचा ने थ्रेड एंब्रॉयडरी ब्रालेट के साथ पहना है। जिसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन बनी है। आप भी ओपन जैकेट में इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

शरारा विद ब्रालेट

साड़ी लहंगे के अलावा आप नुसरत भरूचा का ये आउटफिट भी ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने ब्रालेट को शरारा संग टीमअप किया है। जो फैंसी लग रहा है। बाजार में 500 में ये ब्लाज मिल जाएंगे।

Image credits: insta
Hindi

फ्लोलर एंब्रॉयडरी ब्लाउज

डीप नेक ब्लाउज नहीं पसंद है तो फ्लोरल एंब्रॉयडरी पर आप नुसरत भरूचा जैसा डिजाइन चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने प्लेन लहंगे के साथ इसे टीमअप किया। आप चाहें तो साड़ी संग वियर करें।

Image credits: insta
Hindi

हैगिंग ब्लाउज डिजाइन

पार्टी लुक के लिए नुसरत भरूचा के हैगिंग ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यू नेक पैर्टन पर उनका ये ब्लाउज खिल रहा है। आप भी हैवी इयररिंग्स के साथ इसे टीमअप करें। 

Image credits: insta
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

बटरफ्लाई डिजाइन में नुसरत भरूचा का ऑफ शोल्डर ब्लाउज गॉर्जियस लग रहा है। आप इसे किसी भी साड़ी के साथ चुन सकती है। टेलर 1000 रुपए के अंदर ये आराम से सिल देगा। 

Image credits: insta
Hindi

3डी फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

नुसरत भरूचा का 3डी फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज यूनिक लग रहा है। ये आजकल खूब ट्रेंड में है। आप इसे एमराल्ड जूलरी के साथ टीमअप करें। सिंपल साड़ी संग भी इसे पहना जा सकता है।

Image credits: insta

चॉल में पैदा हुए,10000 ऑडिशन में हुए रिजेक्ट-आज हैं हाइएस्ट पेड एक्टर

Cannes में सुंदर नहीं चुड़ैल जैसी नजर आई ये हसीनाएं, ग्रीन होंठ और...

37 की उम्र में ऐसे फिट रहते सुनील छेत्री, करते हैं इस खास चीज का सेवन

Shoking! पेट की लटकती, ढीली त्वचा और मोटापा महिला की डाइट से हुआ गायब