Utility News

AI-कंप्यूटर नहीं नेचर से बुलेट ट्रेन को नई जिंदगी, इस पक्षी से प्रेरणा

Image credits: Social Media

जापान की शिंकानसेन बुलेट ट्रेन

शिंकानसेन, जो अपनी तेज़ गति के लिए जानी जाती है, उसने शुरुआत में एक चुनौती का सामना किया।

Image credits: Social Media

सुरंग से निकलते ही शोर की प्रॉब्लम

ट्रेन सुरंग से निकलते समय ज़बरदस्त शोर उत्पन्न करती थी, जिससे यात्रियों और आसपास के लोगों को परेशानी होती थी।

Image credits: Social Media

कैसे मिली बुलेट ट्रेन को नई दिशा?

क्या आप जानते हैं बुलेट ट्रेन की डिजाइन की प्रेरणा एआई या कंप्यूटर से नहीं, बल्कि नेचर से मिली। 

Image credits: Social Media

किंगफिशर पक्षी से इंस्पायर

इंजीनियरों ने किंगफिशर पक्षी से प्रेरणा ली, जो बड़ी आसानी से पानी में बिना शोर के गोता लगाता है।

Image credits: Social Media

पक्षी की चोंच से इंस्पायर डिज़ाइन

किंगफिशर की चोंच की संरचना ने बुलेट ट्रेन की हेड के लिए नया डिज़ाइन दिया, जिससे शोर कम हुआ।

Image credits: Social Media

ट्रेन की स्पीड में आया सुधार

इस डिजाइन ने ट्रेन की स्पीड और एफिशिएंसी को और बढ़ा दिया। 
 

Image credits: Social Media

नेचर से सीख, विज्ञान की जीत

किंगफिशर की चोंच ने बुलेट ट्रेन के सफर को नया आयाम दिया। मानव ने नेचर से सीखकर नयी टेक्नोलॉजी को स्वीकारा, जो आज सफल रूप में काम कर रही है।

Image credits: Social Media
Find Next One