Utility News

दुनिया की वो सेना: जिसका एक भी सैनिक युद्ध में नहीं हुआ शहीद

Image credits: Meta Whatsapp AI

किस देश का एक भी सैनिक युद्ध में नहीं हुआ शहीद

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जिसकी सेना का एक भी सैनिक युद्ध में शहीद नहीं हुआ है? आइए इस बारे में जानते हैं।

Image credits: Meta Whatsapp AI

स्विट्जरलैंड का कोई सैनिक नहीं हुआ शहीद

स्विट्जरलैंड, उस देश के रूप में जाना जाता है, जिसके एक भी सैनिक की वाॅर में जान नहीं गई है, मतलब कि वह शहीद नहीं हुआ है।

Image credits: Meta Whatsapp AI

स्थायी तटस्थता की नीति

स्विट्जरलैंड की यह स्थिति उसकी "स्थायी तटस्थता" (Permanent Neutrality) की नीति की वजह से है, जिसे इस देश ने लगभग 200 वर्षों से बनाए रखा है।

Image credits: Meta Whatsapp AI

वियना कांग्रेस के बाद अपनायी यह नीति

स्विट्जरलैंड ने 1815 में वियना कांग्रेस के बाद "स्थायी तटस्थता" की नीति को अपनाया था, जिससे यह किसी भी अंतरराष्ट्रीय संघर्ष में शामिल नहीं हुआ।

Image credits: Getty

वर्ल्ड वॉर में भी रहा तटस्थ

आपको जानकर हैरानी होगी कि स्विट्जरलैंड ने प्रथम और द्वितीय वर्ल्ड वॉर में भी अपनी तटस्थता की नीति को नहीं छोड़ा था।

Image credits: Getty

ट्रेंड है स्विट्जरलैंड की सेना

स्विट्जरलैंड की सेना मुख्य रूप से देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार की गई है। यह सेना बहुत अच्छी तरह से ऑर्गेनाइज्ड और ट्रेंड है।

Image credits: Getty

कंपलसरी मिलिट्री सर्विस

स्विट्जरलैंड में कंपलसरी मिलिट्री सर्विस भी है, जहां सभी योग्य नागरिकों को मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाती है।

Image credits: Getty

अन्य देश भी करते हैं उसकी पॉलिसी का सम्मान

स्विट्जरलैंड की तटस्थता का सम्मान अन्य देशों द्वारा भी किया गया है, और इसीलिए स्विट्जरलैंड ने किसी भी डायरेक्ट मिलिट्री कनफ्लिक्ट में भाग नहीं लिया।

Image credits: Getty

मानवीय सहायता पर युद्ध में भाग नहीं

स्विट्जरलैंड अंतरराष्ट्रीय संगठनों और शांति अभियानों में मानवतावादी सहायता प्रदान करता है, लेकिन युद्ध में सक्रिय रूप से भाग नहीं लेता।

Image credits: Getty
Find Next One