Motivational News

पोलियो से ही ताकत: पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास, हाई जंप में सिल्‍वर

Image credits: Instagram

पोलियो को हराया, सबको किया इंस्पायर

पेरिस पैरालंपिक 2024 में शरद कुमार ने पोलियो को हराकर हाई जंप में सिल्वर मेडल जीतकर सबको इंस्पायर किया। जानें उनकी बचपन से लेकर पेरिस तक के सफर की कहानी।

Image credits: Instagram

2 साल की उम्र में पोलियो

बिहार के मोतीपुर गांव में जन्मे शरद कुमार जब दो साल के थे, उन्हें पोलियो का सामना करना पड़ा। उनके माता-पिता ने शरद का इलाज कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Image credits: Instagram

रेगुलर व्यायाम

बाद में पैरेंट्स ने इसे भगवान की इच्छा स्वीकार कर रेगुलर व्यायाम के द्वारा उनका इलाज शुरू कर दिया। वह अक्सर गंभीर रूप से बीमार हो जाते थे।
 

Image credits: Instagram

एजूेकशन और एथलेटिक्स में परेशानी

शरद को 4 साल की उम्र में बोर्डिंग स्कूल में भेजा गया, लेकिन वहां एथलेटिक्स में भाग लेने की अनुमति नहीं मिली। उनकी इच्छा ने उन्हें ऊंची कूद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Image credits: Instagram

नतीजों की परवाह किए बगैर खेल में हुए शामिल

स्कूल में वह खेल के समय बेंच पर बैठे रहते थे। पर उनकी खेलने की इच्छा इतनी प्रबल थी कि नतीजों की परवाह किए बिना ही हाई जंप खेल में शामिल होने का फैसला लिया।

Image credits: Instagram

भाई से मिली प्रेरणा

शरद की ऊंची कूद में रुचि उनके भाई से मिली, जो स्कूल में रिकॉर्ड धारक थे। 2009 में, शरद ने जूनियर नेशनल पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्‍ड जीता।

Image credits: Instagram

पेरिस पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन

पेरिस पैरालंपिक 2024 में, शरद कुमार ने ऊंची कूद में 1.88 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक जीता। उनका यह प्रदर्शन भारत के सबसे अच्छे पैरालंपिक खेलों में से एक है।

Image credits: Instagram

15 की उम्र में पैर खोया-हौसला नहीं, पैरालंपिक्स में जीता गोल्ड

जीवन में सफलता के 8 गोल्डेन रूल, जो बदल देंगे आपकी किस्मत

कैवल्य वोहरा: कैसे 8 मिनट वाली स्ट्रेटजी ने बदल दी पूरी जिंदगी

ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर,जो कर रहे कंपनियों पर राज