Utility News
ट्रेन में पानी की बोतल की एमआरपी 15 रुपये है, लेकिन अगर वेंडर आपसे 20 रुपये मांगता है, तो यह गलत है। जानिए कैसे करें शिकायत।
भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार, वेंडर एमआरपी से अधिक चार्ज नहीं कर सकते। अगर ऐसा होता है, तो आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करें। टोल-फ्री नंबर 1800111139 का भी उपयोग करें।
पानी की बोतल पर ओवरचार्जिंग की शिकायत के लिए 9717630982 पर मैसेज करें।
रेल मदद पोर्टल पर जाएं। अपनी शिकायत दर्ज करें और शिकायत नंबर से स्टेटस ट्रैक करें।
https://railmadad.indianrailways.gov.in/madad/final/home.jsp पर कंप्लेन दर्ज की जा सकती है।