आयुष्मान भारत में कैंसर का इलाज भी कवर? जानिए सभी डिटेल्स
lifestyle Nov 16 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:iSTOCK
Hindi
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
2018 में शुरू हुई इस योजना का मकसद गरीब और जरूरतमंद परिवारों को ₹5 लाख तक का फ्री इलाज मुहैया कराना है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
क्या कैंसर का इलाज शामिल है?
आयुष्मान भारत योजना में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज कवर होता है। शुरुआती और मिडिल स्टेज के कैंसर के लिए कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, और सर्जिकल प्रक्रियाएं भी शामिल हैं।
Image credits: iSTOCK
Hindi
आगे की स्टेज के लिए कवरेज नहीं
अगर कैंसर अंतिम स्टेज में है, तो इसका इलाज योजना में कवर नहीं किया जाता।
Image credits: iSTOCK
Hindi
इन बीमारियों का भी होता है फ्री इलाज
दिल की बीमारियां
किडनी से जुड़े रोग
डायलिसिस
डेंगू, मलेरिया
घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण
मोतियाबिंद
नि:संतानता
Image credits: iSTOCK
Hindi
फ्री मेडिकल टेस्ट भी शामिल
योजना के तहत ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, और एक्स-रे जैसे कई टेस्ट भी मुफ्त होते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
जानें, कैसे पाएं लाभ?
आयुष्मान कार्ड बनवाकर, योजना के तहत मान्यता प्राप्त अस्पताल में फ्री इलाज का लाभ उठाएं।