Utility News

देश के 8 Small Finance Bank जो FD पर देतें है सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

Image credits: social media

स्माल फाइनेंस बैंक कितने परसेंट देते हैं ब्याज?

अपनी रकम  FD करने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी है। देश में कई ऐसे स्माल फाईंनेंस बैंक हैं, जिनमें FD करने पर interest rates 9% तक मिलता है।

Image credits: social media

FD करने के इच्छुक लोग क्या करें?

अगर आप भी इच्छुक हैं तो ब्याज दरों के घटने से पहले इसका फटाफट लाभ उठा सकते हैं। हम आपकों बता रहे हैं ऐसी 8 बैंकों के नाम, जो  ज्यादा इंटरेस्ट रेट दे रहीं हैं। 

Image credits: social media

1. Unity Small Finance Bank

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1001 दिनों के बाद वाली मेच्योर होने वाली एफडी की रकम पर 9% इंटरेस्ट रेट की पेशकश कर रहा है।

Image credits: social media

2. Suryoday Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों के लिए जो ऑफर दे रहा है, उसके मुताबिक 2 साल और 2 दिन में मेच्योर होने वाली एफडी के लिए 8.65% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

Image credits: social media

3. Ujjivan Small Finance Bank

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 15 महीने में मैच्योर होने वाली FD पर 8.5% की ब्याज दर ग्राहको को दे रहा है।

Image credits: social media

4. Jana Small Finance Bank

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 365 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए 8.5% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

Image credits: social media

5. Equitas Small Finance Bank

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 444 दिनों में मेच्योरिटी वाली एफडी का इंटरेस्ट रेट 8.5 प्रतिशत है। 

Image credits: social media

6. Utkarsh Small Finance Bank

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक दो साल से तीन साल के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 8.5% की ब्याज दर की ऑफर कर रहा है।

Image credits: social media

7. ESAF Small Finance Bank

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक दो साल से तीन साल से कम के बीच मेच्योरिटी वाली एफडी के लिए 8.25% की ब्याज दर प्रदान करता है।

Image credits: social media

8. AU Small Finance Bank

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 18 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8% की ब्याज दर का ऑफर ग्राहकों को दे रहा है। 

 

Image credits: social media
Find Next One