115 करोड़ नेटवर्थ,राजा जैसे ठाठ,ऐसी लाइफ जीते CSKस्टार Ravindra Jadeja
lifestyle Apr 29 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
CSK प्लेयर रविंद्र जडेजा की लाइफस्टाइल
IPL 2024 में रविंद्र जडेजा का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है,लेकिन कया आप जानते हैं जो जड्डू मैदान में बल्लू से हर किसी का दिल जीते हैं वह असल जिंदगी में कैसी लाइफ जीते हैं?
Image credits: insta
Hindi
राजा-महराजों जैसे रविंद्र जडेजा के ठाठ
रविंद्र जडेजा बिल्कुल राजा-महराजाओं वाली जिंदगी जीते हैं। वह अकूत संपत्ति के मालिक होने के साथ लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। इतना ही नहीं वह महल जैसे घर में भी रहते हैं।
Image credits: insta
Hindi
हर साल इतना कमाते हैं रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा देश के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह साल 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं। वह 115 करोड़ की संपत्ति की मालिक हैं।
Image credits: insta
Hindi
घुड़सवारी के शौकीन रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा को घुड़सवारी का शौक है। उनके पास खुद का घोड़ा है। जिसके साथ वह अक्सर फोटो पोस्ट करते हैं। वह रेसिंग बाइक्स भी शॉक रहते हैं। जड्डू के पास हायाबुसा बाइक है।
Image credits: insta
Hindi
छोटा मगर लग्जरी रवींद्र जडेजा का कार कलेक्शन
रवींद्र जडेजा का कार कलेक्शन छोटा है लेकिन ये बहुत लग्जरी है। उनके पास ब्लैक हुंडई एक्सेंट,BMW,मर्सिडीज जैसी गाड़ियां हैं।
Image credits: insta
Hindi
BCCI से मिलती 7 करोड़ सैलरी
रविंद्र जडेजा BCCI के A+ कैटिगिरी में आने वाले प्लेयर हैं। जिन्हें सलाना 7 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है। इसके अलावा वह IPL,ब्रांड एंडोर्समेंट और एड भी मोटी कमाई करते हैं।
Image credits: insta
Hindi
रविंद्र जडेजा की पत्नी बीजेपी विधायक
रविंद्र जेडजा क्रिकेट में सक्रिय हैं तो उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा राजनीति में। वह जामनगर से बीजेपी विधायक हैं। रिवाबा-जडेजा की बेटी भी है जिसका निध्याना है।