हेल्थ डेस्क: बारिश के मौसम में वातावरण में नमी बहुत बढ़ जाती है। गीले स्थान में फंगस आसानी से ग्रोथ करते हैं। साथ ही गंदे पानी से लगाकर साफ पानी तक में मच्छर पनपते हैं। अगर आस-पास साफ सफाई का ध्यान ना दिया जाए तो कई बीमारियां फैल सकती हैं। जानते हैं की बारिश के मौसम में किन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

बारिश में डेंगू (Dengue)

एडीज स्पीसीज मच्छर के काटने से डेंगू का इंफेक्शन होता है।हर साल डेंगू से 100 से 400 मिलियन लोग पीड़ित होते हैं।डेंगू से बचने के लिए मच्छरों से दूर रहना बहुत जरूरी है। घर में जालीदार खिड़कियां लगवाएं और साथ ही मॉस्किटो किलर का इस्तेमाल करें।

मानसून में मलेरिया का कहर (Malaria)

बारिश में पानी ज्यादा इकट्ठा हो जाने पर मलेरिया के मच्छर पनपने लगते हैं। डेंगू की तरह ही मलेरिया से भी बचने के लिए मच्छरों को पनपने न दें। मच्छर मारने की दवा का इस्तेमाल करें और घर के आस-पास कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें। 

बारिश में वायरल फीवर (Viral fever)

छोटे बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होती है। बारिश के मौसम में बच्चों में थ्रोट इन्फेक्शन और वायरल फीवर की समस्या हो सकती है। वायरल फीवर से बचने के लिए बच्चों की इम्युनिटी को मजबूत बनाएं। रोजाना खाने में विटामिन C सहित हरी पत्तियों वाली सब्जियां खिलाएं। तेज फीवर को इग्नोर न करें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

इंफेक्टेड खाने से डायरिया (Diarrhea)

जैसा कि आपको पहले ही बताया कि बारिश के मौसम में फंगस तेजी से फैलते हैं। अगर घर के बाहर का फूड खा रहे हैं तो बहुत ज्यादा चांसेस हैं कि फूड प्वाइजनिंग या डायरिया हो जाए। डायरिया के कारण दस्त और शरीर में पानी की कमी हो जाती है। बेहतर होगा कि घर में बना ताजा खाना ही खाएं।

संक्रमण के कारण लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis)

बारिश में खुले घाव में भी तेजी से संक्रमण फैल सकता है। अगर आपको कहीं चोट लगी है तो घाव को सुखा कर दवा लगाएं और पट्टी बांध लें। लेप्टोस्पायरोसिस बैक्टीरिया के कारण बुखार से लेकर पेट दर्द जैसे लक्षण दिख सकते हैं।

और पढ़ें: देढ़ क्विंटल से ज्यादा था महिला का वजन,इस तरह Weight loss कर किया 57Kg