Hindi

देढ़ क्विंटल से ज्यादा था महिला का वजन,इस तरह Weight loss कर किया 57Kg

Hindi

152 किलो था महिला का वजन

29 साल की उम्र में अगर वजन 150 के पार हो वाकई ये बहुत चिंता का विषय है। अगर वजन घटाकर 57 कर लिया जाए तो ये शॉक कर सकता है। इंग्लैंड की महिला ने ये कर दिखाया। 

Image credits: instagram
Hindi

95 किलो किया वेट लॉस

lauren evens का वेट इतना ज्यादा था कि उन्हें रोजमर्रा के कामों में दिक्कत होती थी। फिर डॉक्टर की मदद और अच्छी लाइफस्टाइल से लॉरेन ने 95 किलो वजन घटा लिया।

Image credits: instagram
Hindi

कराई गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी

वेट लॉस के लिए लॉरेन ने सर्जरी की मदद ली। लॉरेन ने साल 2022 में पेट की सर्जरी कराई जिसके बाद उनका वजन कम हो गया। रिकवरी के बाद धीरे-धीरे लॉरेन हेल्दी लाइफ़स्टाइल फॉलो करने लगी।

Image credits: instagram
Hindi

खाने में एड किया हेल्दी फूड

वेट लॉस के लिए घर का खाना अहम भूमिका निभाता है। लॉरेन ने भी बाहर का फूड बंद कर दिया और घर में बना हुआ हेल्दी खाना शुरू किया। इसका असर भी साफ नजर आने लगा।

Image credits: instagram
Hindi

रोजाना चलती है पैदल

लॉरेन ने अपनी डाइट में सुधार के साथ ही हल्की-फुल्की एक्सरसाइज भी शुरू कर दी। रोजाना वर्कआउट, वॉकिंग, शामिल है। अब लॉरेन जबरदस्ती खाना नहीं खाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सर्जरी के कारण लगती है भूख कम

चूंकि लॉरेन की पेट की सर्जरी की गई है तो उन्हें भूख भी कम मात्रा में लगती है। गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी कराने से जहां एक तरफ वेट लॉस होता है वहीं कुछ साइडइफेक्ट्स भी दिखते हैं। 

Image credits: instagram

ये पील चीज खा मोटी हुईं अविका गौर, ऐसा घटाया 15KG वजन

बिना व्रत के सावन के महीने में खाएं ये 7 food, वेट होगा कंट्रोल

ऑफिस में लगेगी फैशनेबल मैम, पहनें Celebs से Casual Blazer आउटफिट्स

कम हाइट की मॉम पर खूब जमेंगे, Alia Bhatt जैसे 8 Outfit Look