Success Story: मध्य प्रदेश के आकाश जोशी और अंकुर पाठक ने 2 कमरों से IMAST की शुरुआत कर एक बड़ा बिजनेस खड़ा कर दिया। मौजूदा समय में कंपनी की वैल्यूशन 100 करोड़ रुपये है। कंपनी उद्योगों को टेक्नोलॉजी बेस्ड सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। इसकी गिनती देश के लीडिंग स्टार्टअप्स में होती है। आइए जानते हैं आकाश जोशी और अंकुर पाठक की सफलता की कहानी। 

आकाश जोशी और अंकुर पाठक एजूकेशन

आकाश जोशी, देवास के एक मीडिल क्लास फैमिली से आते हैं। हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहने वाले आकाश ने इंजीनियरिंग और फिर एमबीए की डिग्री हासिल की। बड़े-बड़े कॉर्पोरेट्स में नौकरी करने के बावजूद वह अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते थे। दूसरी ओर, अंकुर पाठक को आईटी और सप्लाई चेन में एक दशक से ज्यादा का एक्सपीरियंस था। उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया और टेक्नोलॉजी-बेस्ड चैनल ट्रांसफॉर्मेशन में महारत हासिल की। आकाश और अंकुर दोनों का सपना था कि वे अपना खुद का बिजनेस शुरू करें और टेक्नोलॉजी की मदद से उसे बुलंदियों तक ले जाएं।

2016 में IMAST की शुरूआत

दोनों ने मिलकर साल 2016 में IMAST की नींव रखी। शुरूआती दिनों में पंप इंडस्ट्री पर फोकस किया। लेकिन जल्द ही कई सेक्टर्स में सर्विसेज उपलब्ध कराने लगे। उनका सबसे चर्चित प्रोडक्ट "IMAST 360" है, जो उद्योगों को कस्टमाइज्ड टेक्नोलॉजिकल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराता है।कंपनी ने शुरुआत में केवल कुछ कस्टमर्स के साथ काम किया। बाद के दिनों में बड़ी कंपनियों जैसे अशोक लीलैंड, ट्राइडेंट ग्रुप, और रेमंड्स तक पहुंच बना ली। 

यूएई और यूएस में विस्तार की योजना

शुरुआत दिनों में, संसाधनों की कमी और मार्केट में पहचान बनाने की चुनौती थी। लेकिन आकाश और अंकुर ने अपने एक्सपीरियंस का लाभ उठाया। ग्राहकों का भरोसा ​जीता। कोविड-19 महामारी के दौरान, जब कई बिजनेस ठप हो गए, IMAST ने अपने कस्टमर्स को लगातार सर्विसेज दीं, जिसने कठिन समय में उद्योगों की काफी मदद की। आकाश और अंकुर ने कस्टमर्स की जरूरतों को समझकर साल्यूशंस तैयार किया। उनकी टीम ने हर प्रोजेक्ट को सक्सेसफुली पूरा किया। भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद, अब कंपनी यूएई और यूएस जैसे बाजारों में एक्सपेंशन की योजना बना रही है।

ये भी पढें-नौकरी नहीं मिली तो क्या हुआ? देखिए कैसे इस लड़के ने देसी बिजनेस से बदली किस्मत