ट्रेवल डेस्क। राजस्थान दुनिया भर में अपनी भव्य इमारत और किलों (Forts Of Rajasthan) के लिए मशहूर है। राजस्थान के कुछ किले वर्ल्ड हेरिटेज (World Heritage) में शुमार किए जाते हैं। दुनिया के सबसे बड़े किले राजस्थान में मौजूद हैं तो अगर आप समर वेकेशन में ऐतिहासिक धरोहर से रूबरू होना चाहते हैं तो बैगपैक कीजिए और पहुंच जाइए राजस्थान के किलों को एक्सप्लोर करने।

आमेर का किला (Amer Fort)

आमेर किले को अंबर किला भी कहा जाता है जो अपनी वास्तु कला के लिए मशहूर है। इस किले को बनने में 100 साल लगे थे और यह यूनेस्को की विश्व धरोहर (Unesco World Heritage) में शामिल है । इस किले को राजा मानसिंह ने बनवाया था जो पहाड़ी के ऊपर लगभग 1.5 वर्ग मील में फैला हुआ है और यहां से आपके पूरे आमेर का सुंदर नजारा दिखता है। किले के अंदर का शीश महल (Mirror Palace Amer Fort ) सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन है। फिल्म मुग़ल-इ-आज़म का गाना 'प्यार किया तो डरना क्या' शीश महल में ही शूट हुआ था।

चित्तौड़गढ़ का किला (Chittorgarh Fort)

चित्तौड़गढ़ का किला भी यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है। चित्तौड़गढ़ भारत का अकेला ऐसा किला है जिसके सात दरवाजे हैं। यह किला वीरता की निशानी कहा जाता है।  चित्तौड़गढ़ किला 700 एकड़ में फैला हुआ है और भारत का सबसे लंबा किला (World Longest Fort) कहा जाता है। । कहते हैं अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय रानी पद्मावती और उनकी 16000 दसियों ने चित्तौड़गढ़ किले में ही जौहर किया था।

मेहरानगढ़ किला (Mehrangarh Fort)

मेहरानगढ़ किला ऊंची और सीधी चट्टान पर खड़ा है और भारत की भव्य इमारत में से एक है। मेहरानगढ़ किले से सिर्फ जोधपुर का ही नज़ारा नहीं दिखता बल्कि यहां से पाकिस्तान भी देखा जा सकता है। कहते हैं इस किले को कभी कोई जीत नहीं पाया इसीलिए इस किले को अजय किला भी कहा जाता है।   शहर से 410 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस किले में बहुत सारे पैलेस बनाए गए हैं। किले के अंदर नक्काशीदार  दरवाजे और जालीदार खिड़कियां हैं।  इसके अलावा शीश महल, फूल महल, मोती महल और दौलत खाना है।

जैसलमेर किला (Jaisalmer Fort)

जैसलमेर का किला भी वर्ल्ड हेरिटेज है। इस क़िले से  लोग खास तौर पर सनसेट और सनराइज देखने आते हैं। जैसलमेर का किला त्रिकूट पर्वत (Trikut Mountain )पर बना है जिसका निर्माण भारतीय राजपूत राजा रावल जैसलमेर बनवाया था। पीले बालू से बना यह मिला सूर्यास्त के समय सोने की तरह चमकने लगता है इसलिए इसे स्वर्ण किला भी कहते हैं। यह भारत का इकलौता जिंदा किला (Live Fort Of Rajasthan)है जिसमें लोग आज भी रहते हैं। इस किले  की दीवारों के अंदर करीब 4000 लोग रहते हैं और टूरिज्म से जुड़े कारोबार के जरिए अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

जूनागढ़ किला (Junagarh Fort)

जूनागढ़ किला राजस्थान का एकमात्र ऐसा किला है जो पहाड़ी पर नहीं बल्कि समतल मैदान पर बना हुआ है। जूनागढ़ किले के बादल महल में आपको गर्मी का एहसास नहीं होगा।  कहते हैं कि उस जमाने में बादल महल बनाकर राजा महाराजा बरसात का एहसास किया करते थे। इस महल की दीवारें और रूफ़ नीले रंग से सजी हुई है और यहां ठंडी हवा बहती रहती है। जूनागढ़ किले में आपको संस्कृत और फारसी में लिखी हुई पांडुलिपियों देखने को मिलेगी। बादल महल के साथ गंगा महल, फूल महल किले में  आकर्षण का केंद्र है। जूनागढ़ किले को राजस्थान का ताज भी कहते हैं। 

ये भी पढ़ें 

दुनिया की 8 खूबसूरत मस्जिद , तीसरी के बारे में सुनकर हैरान र ......