Beyond News
आप की तरह हर व्यक्ति अपनी हैसियत के अनुसार साधन का इस्तेमाल करता है।
ये बात सुनकर आपको जरूर हैरानी हुई होगी, लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां सबके पास खुद का हवाई जहाज है और इसका इस्तेमाल वो रोजमर्रा के काम के लिए करते हैं।
कैलिफोर्निया का एक गांव जिसे कैमरन एयर पार्क के नाम से जाना जाता है। इस गांव में आपको हर घर के बाहर एक हवाई जहाज खड़ा मिल जाएगा।
यहां लोगों को ऑफिस, रेस्त्रां या किसी भी काम के लिए जाना होता है, तो ये हवाई जहाज से ही जाते हैं। प्लेन को पार्क करने के लिए घर के बाहर गैराज की जगह पर हैंगर बने हैं।
विश्व युद्ध 2 के दौरान अमेरिका में पायलटों काफी बढ़ गए थे।युद्ध के दौरान कई एयरफील्ड बनाए गए,बाद में ये रेसिडेंशियल एयर पार्क बन गए और रिटायर्ड पायलटों को यहां बसाया गया।
कैमरन एयर पार्क में ज़्यादातर पायलट है जो दूसरे पेशे से जुड़े हैं, वो भी अपने पास कार या बाइक की जगह पर एयरक्राफ्ट रखना पसंद करते हैं।
पहले लोग कैमरन एयर पार्क के बारे में नहीं जानते थे लेकिन सोशल मिडिया के दौर में रील्स और वीडियो से लोगों को इस बारे में पता चला।