इस गांव में लोग सब्ज़ी खरीदने हवाई जहाज़ से जाते हैं -हर घर में है प्लेन
Hindi

इस गांव में लोग सब्ज़ी खरीदने हवाई जहाज़ से जाते हैं -हर घर में है प्लेन

आप अपने ऑफिस या बाजार कार या बाइक से जाते होंगे
Hindi

आप अपने ऑफिस या बाजार कार या बाइक से जाते होंगे

 आप की तरह हर व्यक्ति अपनी हैसियत के अनुसार साधन का इस्तेमाल करता है। 

Image credits: our own
क्या आपने किसी को हवाई जहाज़ से बाजार जाते देखा है
Hindi

क्या आपने किसी को हवाई जहाज़ से बाजार जाते देखा है

ये बात सुनकर आपको जरूर हैरानी हुई होगी, लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां सबके पास  खुद का हवाई जहाज है और इसका इस्‍तेमाल वो रोजमर्रा के काम के लिए करते हैं। 

Image credits: our own
अमेरिका के गांव में हर घर के बाहर है एक जहाज़
Hindi

अमेरिका के गांव में हर घर के बाहर है एक जहाज़

कैलिफोर्निया का एक गांव जिसे कैमरन एयर पार्क के नाम से जाना जाता है।  इस गांव में आपको हर घर के बाहर एक हवाई जहाज खड़ा मिल जाएगा। 

Image credits: our own
Hindi

ऑफिस भी जाते हैं लोग जहाज़ से

यहां  लोगों को ऑफिस, रेस्‍त्रां या किसी भी काम के लिए जाना होता है, तो ये हवाई जहाज से ही जाते हैं।  प्‍लेन को पार्क करने के लिए घर के बाहर गैराज की जगह पर हैंगर बने हैं। 

Image credits: our own
Hindi

पूरे गांव में सड़क नहीं रनवे है

यहां की सड़कें देखने में आपको रनवे की तरह नजर आएंगी। इन्‍हें इस तरह से बनाया गया है कि हवाई जहाज इन पर आसानी से चल सके।  
Image credits: our own
Hindi

कैमरन पार्क साल 1963 में बना था

विश्व युद्ध 2 के दौरान अमेरिका में पायलटों काफी बढ़ गए थे।युद्ध के दौरान कई एयरफील्ड बनाए गए,बाद में ये रेसिडेंशियल एयर पार्क बन गए और रिटायर्ड पायलटों को यहां बसाया गया।

Image credits: our own
Hindi

गांव के ज्‍यादातर लोग पायलट हैं

कैमरन एयर पार्क में ज़्यादातर पायलट है  जो दूसरे पेशे से जुड़े हैं, वो भी अपने पास कार या बाइक की जगह पर एयरक्राफ्ट रखना पसंद करते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों ने इस गांव के बारे में जाना

पहले लोग कैमरन एयर पार्क के बारे में नहीं जानते थे लेकिन सोशल मिडिया के दौर में रील्स और वीडियो से लोगों को इस बारे में पता चला। 

Image credits: our own

गेट फांदकर कहां घुस गए अखिलेश यादव, कहा- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं-PHOTOS

शादी में भी गन लेकर पहुंची ये इज़राइली दुल्हन, हथियारों से है इतना लव

Air Force Day- देश के पहले मुस्लिम IAF चीफ,जिसने ठुकराया था पाकिस्तान

2 साल तक नहीं बनाया संबंध, फिर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला सीरिंज