Beyond News

JPNIC में LDA का ताला,फांदकर घुसे अखिलेश, कहा छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं

Image credits: our own

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव JPNIC पहुंचे

अखिलेश यादव लोकनायक जयप्रकाश की जयंती पर JPNIC में प्रतिमा पर माल्यार्पण  के लिए गए थे। 

Image credits: our own

अखिलेश यादव को रोकने के लिए गेट पर लगाया गया ताला

अखिलेश यादव को रोकने के लिए LDA ने गेट पर ताला लगा दिया गया और लोहे की चादर खड़ी कर दी। 

Image credits: our own

JPNIC का गेट फांदकर अंदर गए अखिलेश यादव

सुरक्षाकर्मियों ने अखिलेश को रोका तो JPNIC का गेट फांदकर अंदर की तरफ कूद गए। 

Image credits: our own

अखिलेश यादव के इस प्रयास पर हक्का बक्का रह गए सुरक्षा कर्मी

अखिलेश यादव को गेट फांदता देखकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। सारी व्यवस्था धरि रह गयी। 

Image credits: our own

अखिलेश यादव को देख कर कार्यकर्ता भी गेट पर चढ़ गए

अखिलेश यादव को गेट फांदता देख सपा कार्यकर्ता भी गेट पर चढ़ गए और अंदर चले गए। 

Image credits: our own

माल्यार्पण कर आराम से वापिस आए अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने लोकनायक जयप्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वापस आ गए

Image credits: our own

अखिलेश यादव ने गुस्से में कहा  छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं

बाहर आकर अखिलेश यादव ने कहा सरकार तानशाह है लेकिन हमे भी छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। 

Image credits: our own

शादी में भी गन लेकर पहुंची ये इज़राइली दुल्हन, हथियारों से है इतना लव

Air Force Day- देश के पहले मुस्लिम IAF चीफ,जिसने ठुकराया था पाकिस्तान

2 साल तक नहीं बनाया संबंध, फिर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला सीरिंज

चमत्कार! गहरे समंदर में गणपति बप्पा ने बचाई बच्चे की जान