गहरे समंदर में बप्पा ने बचाई बच्चे के जान
Hindi

गहरे समंदर में बप्पा ने बचाई बच्चे के जान

सूरत में डुमस तट पर विसर्जन के दौरान समुद्र में डूबा बच्चा
Hindi

सूरत में डुमस तट पर विसर्जन के दौरान समुद्र में डूबा बच्चा

11 साल का लखन अपने भाई करण बहन अंजलि और दादी के साथ डुमस तट पर गणेश विसर्जन देखने गया था तभी वह समंदर में बह गया।

Image credits: our own
24 घंटे तक ढूंढते रहे परिवार के लोग लेकिन नहीं मिला बच्चा
Hindi

24 घंटे तक ढूंढते रहे परिवार के लोग लेकिन नहीं मिला बच्चा

परिवार के लोग लखन को विसर्जन के अगले दिन तक ढूंढते रहे लेकिन लखन नहीं मिला जिसके बाद परिवार को यह यकीन हो गया कि अब लखन वापस नहीं आएगा।

Image credits: our own
नवदुर्गा बनी लखन के लिए जीवन दायिनी
Hindi

नवदुर्गा बनी लखन के लिए जीवन दायिनी

तट से 18 नॉटिकल्स मील की दूरी पर लखन समुद्र के अंदर था। वहां से मछली पकड़ने वाली नवदुर्गा गुजरी। लखन ने आवाज लगाई और हाथ हिलाया जिसे देख मछुआरे वहां पहुंच गए।

Image credits: our own
Hindi

गणेश मूर्ति के सहारे 24 घंटे पानी में रहा लखन

गहरे समुद्र में विसर्जित की गई गणेश मूर्ति की लकड़ी के फ्रेम को लखन 24 घंटे तक पड़े हुए था।

Image credits: our own
Hindi

36 घंटे बाद परिवार से मिला लखन

लखन को नवसारी के धुवाली बंदरगाह पर मछुआरे लेकर आए और पुलिस और परिवार को सूचना दी जिसके बाद बच्चे को अस्पताल में एडमिट कराया गया।

Image credits: our own
Hindi

चमत्कार को देखने के लिए अस्पताल में लग गई भीड़

ऐसे चमत्कार  की खबर पर लखन को देखने के लिए अस्पताल में  लोगों की भीड़ लग गई। सबको हैरत थी कि इतना छोटा बच्चा 24 घंटे तक पानी के अंदर कैसे गणेश मूर्ति के सहारे डूबने से बच गया।

Image credits: our own

Gandhi- किसी की साड़ी ओढ़ते तो किसी के लिए ब्रह्मचर्य तोड़ने को थे राज़ी

महात्मा गांधी की जिंदगी में महिला किरदार, एक थीं स्प्रिचुअल वाइफ

महात्मा गांधी- पाकिस्तान के हीरो या विलेन

पति मनाना चाहता था dirty way में सुहागरात, पत्नी ने कर दिया कांड